नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बल्लेबाजी शैली की तारीफ की है. शुभमन ने सोमवार 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया है. 23 साल के गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक 58 गेंदों में 101 रन बनाकर पूरा किया है. उनकी इस पारी में 13 चौके और एक छक्का भी शामिल है. अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल खूब वाहवही लूट रहे हैं. इस साल उन्होंने शतकों की झड़ी लगा दी हैं. फिर चाहे वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हो.
गुजरात टाइटन्स के लिए गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी 21 रन खर्च करके 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा मोहित शर्मा ने 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों गेंदबाजों ने सनराइजर्स के मध्यक्रम बल्लेबाजों को झकझोर कर रख दिया है. हैदराबाद 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी, जबकि हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों पर 64 बनाए. गुजरात टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी. हरभजन ने कहा कि शुभमन गिल की विशेषता यह है कि उनके पास सभी प्रकार के शॉट्स हैं और वह स्थिति के अनुसार अपने शॉट्स चुनते हैं. जब शुभमन अपनी लय में होते हैं तो वे शुद्ध क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि उनकी बल्लेबाजी कोचिंग कितनी मजबूत रही है. वह बिना सोचे-समझे शॉट नहीं खेलते. शुभमन के सीधे ड्राइव और पुल शॉट देखना शानदार अहसास है.