नई दिल्ली : IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के पहुंचने पर टीम के सभी खिलाड़ियों से लेकर फैंस काफी खुश हैं. इस बीच पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैन ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खूब सराहना कर रहे हैं. मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को सीएसके ने 15 रन से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाई. इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने 60 रन बनाकर सीएसके की पारी की अगुवाई की और गुजरात के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा. इसके साथ ही CSK के गेंदबाजों ने अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को 157 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. चेन्नई ने इस सीजन के फाइनल में 10वीं पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है.
14 IPL सीजन में CSK 10वीं बार फाइनल में पहुंची
आईपीएल में एक कप्तान के रूप में एमएस धोनी के शानदार रिकॉर्ड में उनके द्वारा चेन्नई को उनके 10वें फाइनल में ले जाने से और सुधार हुआ है. वर्तमान में उनके नाम चार खिताब हैं और वह अपना पांचवां खिताब जीतने के करीब एक कदम आगे बढ़ गए हैं. सुरेश रैना ने कहा कि धोनी की आईपीएल में लगातार इस अंतिम चरण तक टीम का नेतृत्व करने की क्षमता बहुत शानदार है. चेन्नई सुपर किंग्स अबतक आईपीएल के 14 सीजन में 10 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है और यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. लेकिन सीएसके के कूल कैप्टन ने इसे सरल बनाए रखा. रैना ने CSK को 10 बार फाइनल में पहुंचाने का श्रेय धोनी को दिया है.