दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं: डिकॉक - mumbai indians

क्विंटन डिकॉक ने अपने बयान में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम अपने डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं इसलिए हम अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काफी सुरक्षित हैं. हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और चीजें काफी आसान हैं."

Quinton de kock
Quinton de kock

By

Published : Apr 30, 2021, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियन्स के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने गुरुवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को सबसे असुरक्षित माहौल में से एक करार दिया था. जंपा स्वेदश लौट चुके हैं.

डिकॉक ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट की जीत में नाबाद अर्धशतक जड़ने के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम अपने डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं इसलिए हम अपने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में काफी सुरक्षित हैं. हम काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और चीजें काफी आसान हैं."

उन्होंने कहा, "हम फिर भी अहतियात बरतते हैं और मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मुझे अन्य खिलाड़ियों के बारे में नहीं पता. मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं. मैच खेलना और अभ्यास आदि करना काफी आसान है."

राजस्थान ने चार विकेट पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने डिकॉक की नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL2021: मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 7 विकटों से जीता मैच

डिकॉक ने कहा कि चेन्नई की पिच पर जूझने के बाद कोटला के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी आसान था.

उन्होंने कहा, "बेशक यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान था. जीत दर्ज करके हम खुश हैं. रन बनाकर अच्छा लग रहा है विशेषकर टीम की जीत में."

ABOUT THE AUTHOR

...view details