कोलकाता : ईडन गार्डन्स की पिच पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. यशस्वी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर केएल राहुल का 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यशस्वी ने 13 गेंद पर 50 रन मारकर आईपीएल के इतिहास सबसे तेज अर्धशतक की सूची में अपना नाम सबसे ऊपर पहुंचा दिया. यशस्वी ने कोलकाता के खिलाफ पहले ही ओवर में 26 रन बटोरे. बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने छक्के के साथ टीम और अपना खाता खोला.
कोलकाता के 150 रन का पीछा करते हुए राजस्थान के समाली बल्लेबाजी यशस्वी ने नीतीश राणा के पहले ओवर में 6,6,4,4,2,4 (कुल 26) के साथ ओवर की समाप्ति की. इसके बाद हर्षित राणा के ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल, पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का बटोरा. दो ओवर की समाप्ति तक यशस्वी 9 गेंद पर 37 रन बना चुके थे. इसके बाद अगला ओवर करने शार्दुल ठाकुर आए. ओवर की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने यशस्वी को सिंगल लेकर स्ट्राइक दी. इसके बाद यशस्वी ने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर तीन लगातार चौके जड़े. अब यशस्वी का स्कोर 12 गेंद पर 49 रन हो चुका था. ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने लेग स्टंप की लाइन वाली गेंद को लेग साईड की ओर धकेला और आराम से एक रन लिया. इसके साथ ही यशस्वी ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंद पर 50 रन) बनाया.