नई दिल्ली : IPL 2023 का 65वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. इस मैच से पहले हैदराबाद के मैदान में विराट कोहली छाए हुए हैं. यहां फैंस ने उनका पोस्टर लगाया है. क्योकिं इस मैदान पर कोहली ने आज के अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया था. आरसीबी के लिए यह मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है. इससे आरसीबी के लिए प्लेऑफ का रास्ता आसान हो जाएगा. अगर यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीतती है तो वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे 10 नंबर पर जाने से बच जाएगी.
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग की बात करें तो देशभर में उन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है. ठीक उसी तरह हैदराबाद में आज के मुकाबले से पहले ही कोहली के प्रशंसकों ने उनका अपने शहर में ग्रैंड वेलकम किया है. लोगों ने किंग कोहली का पोस्टर लगाकर उनपर खूब प्यार लुटाया है. पोस्टर में फैंस ने लिखा है कि 'वी लव विराट कोहली, हैदराबाद फेवरेट क्रिकेटर'. लोगों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर कोहली को मैच से पहले ही समर्थन देकर और प्यार देकर उनका हौसला बढ़ाया है.