हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. बता दें कि, हाल फिलहाल के समय में सिद्धार्थ ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 14-14 विकेट चटकाए.
30 वर्षीय तेज गेंदबाज को साल 2017 में पहली बार टीम इंडिया का टिकट मिला था. वहीं 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने देश के लिए अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला था. वैसे आप सभी को याद दिला दें कि, 2008 में जब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, उस समय टीम का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी थे.
सिद्धार्थ ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे और टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी रहे थे.
सिद्धार्थ कौल और उनकी पत्नी हरसिमरन कौर के घर बेबी बॉय ने लिया जन्म
आइए डालते हैं, सिद्धार्थ कौल के इंटरव्यू से जुड़े कुछ खास सवालों पर एक नजर:
सवाल: 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल ओवर के दौरान आप कितना दबाव महसूस कर रहे थे?
जबाव: दबाव हमेशा रहता है, फिर चाहे आप पहला ओवर डालें या आखिरी. लेकिन जब आप अपने देश के लिए इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हो और पूरा देश आपको देख रहा होता है, तो आप के अंदर अपने आप अच्छा करने का जज्बा आ जाता है. मेरा लक्ष्य बस यही रहता है कि, उस पल अपना बेस्ट मैदान पर दूं.
सवाल: जब आपको पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया, उस समय कैसा महसूस किया?