दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: कोहली और डीविलियर्स से सीखने के लिए उत्साहित हूं : मैक्सवेल - AB de Villiers

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर ग्लेन मैक्सवेल कहा, "मैं हमेशा से कोहली और डीविलियर्स से सीखना चाहता था. यह दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ टी20 में बल्कि विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं.''

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

By

Published : Apr 9, 2021, 7:06 AM IST

चेन्नई: रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि वह विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ सीखने के लिए उत्साहित हैं. मैक्सवेल को इस सत्र के लिए बेंगलोर की टीम में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि वह टीम में ऊर्जा लाएंगे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मैक्सवेल ने कहा, "टीम में शामिल होना सुखद है. मुझे लगता है कि मैं टीम ऊर्जा भर सकता हूं. मैं जिस भी टीम के लिए खेला हूं इसी ऊर्जा के साथ खेला हूं."

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से कोहली और डीविलियर्स से सीखना चाहता था. यह दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ टी20 में बल्कि विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. मैं इस सीजन के लिए उत्साहित हूं."

कोहली और डीविलियर्स ने भी कहा कि मैक्सवेल के होने से टीम को मदद मिलेगी.

कोहली ने कहा, "हम भाग्यशाली हैं कि मैक्सवेल हमारी टीम में हैं."

खिताब का लंबा इंतजार खत्म करने की कोशिश करेगी कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

डीविलियर्स ने कहा, "मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी का टीम में होना उत्साहित करने वाला है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details