नई दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने IPL 2023 में चोटिल हो रहे प्लेयर्स को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि आईपीएल में दिन ब दिन खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. आईपीएल के शुरू होने से पहले इंजरी के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था. लेकिन भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए खिलाड़ियों को अपना ध्यान रखना होगा. फिर चाहें इसके वर्कलोड को भी क्यों ना कम किया जाए, इस बात पर टीम इंडिया के दिग्गजों को सोचना चाहिए.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके आईपीएल में इंजरी के चलते बाहर हो रहे है खिलाड़ियों को लेकर बात की है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 'इस IPL में इतने सारे खिलाड़ियों को चोटिल होते देखना बहुत ही आश्चर्य की बात है. मुझे उम्मीद है कि भारत में होने वर्ल्डकप 2023 के लिए खिलाड़ी खुद को फिट रखेंगे'. अजहरुद्दीन ने खिलाड़ियों को अपने इस पोस्ट के जरिए अलर्ट किया है और उन्हों वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाए इसके लिए खिलाड़ियों को एक सलाह भी दी है. उनका कहना है कि इस भारत में इतना बढ़ा टूर्नामेंट होना है. लेकिन उससे पहले इस तरह से प्लेयर्स का चोटिल होना टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है.