दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mohammed Azharuddin On Injured Players : अजहरुद्दीन ने IPL में चोटिल खिलाड़ियों पर जताई चिंता, प्लेयर्स को दिया खास गुरुमंत्र - मोहम्मद अजहरुद्दीन आईपीएल 2023

Azharuddin On IPL 2023 Injured Players : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आईपीएल में लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. इस सिलेसिले को रोकने के लिए उन्होंने टीम इंडिया के दिग्ग्जों को एक नसीहत दी है.

EX Indian Cricketer Mohammed Azharuddin
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन

By

Published : Apr 7, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 5:28 PM IST

नई दिल्ली :टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने IPL 2023 में चोटिल हो रहे प्लेयर्स को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि आईपीएल में दिन ब दिन खिलाड़ी चोटिल होते जा रहे हैं. आईपीएल के शुरू होने से पहले इंजरी के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था. लेकिन भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए खिलाड़ियों को अपना ध्यान रखना होगा. फिर चाहें इसके वर्कलोड को भी क्यों ना कम किया जाए, इस बात पर टीम इंडिया के दिग्गजों को सोचना चाहिए.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके आईपीएल में इंजरी के चलते बाहर हो रहे है खिलाड़ियों को लेकर बात की है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि 'इस IPL में इतने सारे खिलाड़ियों को चोटिल होते देखना बहुत ही आश्चर्य की बात है. मुझे उम्मीद है कि भारत में होने वर्ल्डकप 2023 के लिए खिलाड़ी खुद को फिट रखेंगे'. अजहरुद्दीन ने खिलाड़ियों को अपने इस पोस्ट के जरिए अलर्ट किया है और उन्हों वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाए इसके लिए खिलाड़ियों को एक सलाह भी दी है. उनका कहना है कि इस भारत में इतना बढ़ा टूर्नामेंट होना है. लेकिन उससे पहले इस तरह से प्लेयर्स का चोटिल होना टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन रोहित शर्मा

टीम इंडिया के दो प्रमुख स्टार जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. बुमराह ने अपनी पीठ की सर्जरी कराने के बाद अभी धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं. चोट के चलते ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब सवाल यह बना हुआ है कि क्या दोनों स्टार वनडे वर्ल्डकप से पहले टीम में अपनी वापसी कर पाएंगे. इनका टीम में नहीं होना काफी खलेगा.

पढ़ें-Suyash Sharma : IPL डेब्यू में RCB के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन, जानें कौन हैं ये मिस्ट्री बॉलर

Last Updated : Apr 7, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details