नई दिल्ली : भारतीय दिग्गज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के गिरते ग्राफ पर चिंता जताई है. आईपीएल 2023 में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद ने अभी तक दो मैच खेले हैं. इस फ्रैंचाइजी ने इस लीग में अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया है. पिछले साल भी आईपीएल में हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इस सीजन में भी यह टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा रही है. अनिल कुंबले ने SRH के दिग्गजों को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने बल्लेबाजे में सुधार करना चाहिए.
सनराइजर्स हैदराबाद की खराब फॉर्म आईपीएल के पिछले सीजन से ही जारी है. IPL 2022 में पिछले 7 मुकाबलों में से SRH ने एक मैच जीता था. पिछले सीजन में कप्तान केन विलियमसन ने हैदराबाद की प्लेऑफ में एंट्री नहीं करवा पाई थी. इसके चलते इस साल फ्रैंचाइजी ने नए कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडेन मार्करम को चुना था. लेकिन अभी तक टीम के हालात वैसे ही है. आईपीएल 2023 में अभी हैदराबाद ने दो मैच खेले है और दोनों मुकाबले हार गई. पिछले सीजने और 2023 में इस लीग में हैदराबाद ने अभी तक 9 मैचों में से केवल 1 मुकाबले में जीत हासिल की है.
सनराइजर्स की बल्लेबाजी ले डूबेगी
अनिल कुंबले ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि सनराइजर्स की बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया और वह आदिल रशीद के इस्तेमाल से भी प्रभावित नजर नहीं आए हैं. यह अच्छी शुरूआत नहीं है. मैंने उन्हें अपने टॉप 4 में रखा है. वह एक अच्छी टीम है और उसके पास एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है. लेकिन वे चल नहीं पाए हैं. दोनों मैचों में उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें नीचा दिखाया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर भी वे ज्यादा रन नहीं बना पाए थे. इस मैच में रशीद को पहले 6 ओवर तक रोके रखा गया था, जब आपके पास बोर्ड पर केवल 121 रन हैं, तो मुख्य स्पिनर का इस्तेमाल कीजिए. उन्हें कुछ चीजों पर मेहनत करने की जरूरत है. लेकिन सबसे पहले उन्हें अपनी बल्लेबाजी की समस्या को सुलझाना होगा.