नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में मिली हार के बाद टीम के बल्लेबाजों को खूब ट्रोल किया जा रहा है. इस लीग के 8वें मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हैदराबाद को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के नए कप्तान एडेन मार्करम की प्लानिंग भी कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर लोगों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को निशाने पर ले लिया है. टीम के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्होंने टीम के हारने की वजह बताई है.
लखनऊ सुपर जायंट्स से 5 विकेट से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बन गई है. इस मुकाबले में हैदराबाद के बैटर 20 ओवरों में केवल 121 रन ही बना पाए. इसको लेकर SRH के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी का कहना है कि बल्लेबाजी क्रम में राइट हैंड के बल्लेबाजों की भरमार हैं, जो कि टीम के लिए चिंता का विषय है. टॉम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मुझे सबसे अधिक यह बात खटक रही है कि नीलामी के बाद भी उनकी टीम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरी हुई थी. उन्होंने निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया, जिन्होंने शुक्रवार 7 अप्रैल को लखनऊ स्टेडियम में 6 गेंद में 11 विनिंग रन बनाए थे. इनके बदले हैदराबाद टीम 30 फीसदी अधिक महंगे खिलाडी हैरी ब्रूक को लेकर आए, जोकि खुद एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इसके अलावा अभिषेक शर्मा को टीम से बाहर रखा था, जो कि एक लेफ्ट हैंड बैटर हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि लखनऊ की धीमी पिच पर हैदराबाद को अपनी वन डाइमेंशनल बैटिंग लाइन अप का खामियाजा भुगतना पड़ा.