दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने भारत को दी 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, कमिंस और ली से हुए प्रेरित - Pat Cummins

इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस और ब्रेट ली द्वारा दी गई आर्थिक मदद से प्रेरित हुआ है और इसी कारण उसने बिटक्वाइन में एक लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है.

Estonian Cricket Association
Estonian Cricket Association

By

Published : Apr 30, 2021, 2:05 PM IST

नई दिल्ली:इस्तोनियाई क्रिकेट संघ (ईसीए) ने कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को मेडिकल सुविधाओं के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस और ब्रेट ली द्वारा दी गई आर्थिक मदद से प्रेरित हुआ है और इसी कारण उसने बिटक्वाइन में एक लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है.

कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम फंड में जमा किए हैं. ब्रेट ली ने इसी तरह पीएम फंड में 41 लाख रुपये दिए हैं.

अब सवाल उठता है कि सिर्फ एक लाख रुपये की आर्थिक मदद? तो यह जानना जरूरी है कि इस्तोनिया क्रिकेट संघ बीसीसीआई की तरह 15 हजार करोड़ रुपये का मालिक नहीं है. यह एक गरीब संस्था है लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी ओर से भरसक मदद की है.

कोरोना से जंग जीत चुके सचिन तेंदुलकर ने जीता दिल, 1 करोड़ दिए दान, खरीदे जाएंगे ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स

ईसीए ने भारत के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि आशा है कि भारत में हालात जल्द सुधरेंगे. भारत वासी इस दौरान घर पर रहें, सुरक्षित रहें. मास्क पहनें और हाथ धोएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details