दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : पंजाब किंग्स से जल्द जुड़ेगा इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, पिछले सीजन में की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी - टाटा आईपीएल 2023

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन जल्द ही आईपीएल खेलने के लिए भारत आयेंगे. सूत्रों के अनुसार वो 10 अप्रैल को अपनी टीम पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे. लिविंगस्टोन के जुड़ने से पंजाब किंग्स को मजबूती मिलनी तय है. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था.

Liam Livingstone
लियाम लिविंगस्टोन

By

Published : Apr 7, 2023, 6:33 PM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से इस सप्ताहांत तक फिटनेस मंजूरी मिल जाएगी जिससे वह अपनी टीम पंजाब किंग्स से 10 अप्रैल को जुड़ेंगे. बता दें कि लिविंगस्टोन चार महीने पहले पाकिस्तान में टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह उसके बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पाए. इस बीच उनकी पिछले साल के टखने की चोट भी उभर आई थी.

आईपीएल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लिविंगस्टोन 10 अप्रैल को भारत आ रहे हैं. इस सूत्र ने कहा, 'वह सोमवार को यहां पहुंच जायेंगे'. पंजाब किंग्स को अपना अगला मुकाबला 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है और यह तय है कि टीम को इस मैच में लिविंगस्टोन की सेवाएं नहीं मिलेंगी. वह हालांकि 13 अप्रैल को सत्र में टीम के चौथे मैच के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. लिविंगस्टोन ने गुरुवार को कहा कि वह पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है.

लिविंगस्टोन ने 'लैंसटीवी' से कहा, 'मैं अब उस मुकाम पर पहुंच रहा हूं. पिछले दो महीने बेहद मुश्किल रहे लेकिन आखिरकार अब मैं छोटे बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं'. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि अगले दो दिन के अंदर मुझे वहां जाने के लिए मंजूरी मिल जाएगी. मैं खेलने के लिए बेताब हूं और उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में आखिरकार मुझे इसकी मंजूरी मिल जाएगी'. लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं। टीम ने उन्हें पिछले साल नीलामी से पहले 11.50 करोड़ रुपये के करार पर रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सत्र में 182.08 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे.

बता दें कि पंजाब किंग्स ने लिविंगस्टोन को आईपीएल 2022 की निलामी में 11.50 करोड़ रुपयों में खरीदा था. पिछले आईपीएल सीजन में इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में खेलते हुए 437 रन बनाए थे, और गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 6 विकेट भी हासिल किए थे. उनके टीम में जुड़ने से पंजाब किंग्स को मजबूती मिलेगी. इस सीजन में पंजाब किंग्स जीत के दावेदारों में शामिल है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - IPL 2023 : आरसीबी ने रजत पाटीदार और रीस टॉपले के रिप्लेसमेंट की घोषणा की, इस धाकड़ ऑलराउंडर की होगी एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details