दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेपोटिज्म के मुद्दे पर अर्जुन के सपोर्ट में खड़े हुए फरहान अख्तर, कहा- उसके जोश का मर्डर मत करो

फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ''मैंने देखा है कि अर्जुन अपनी फिटनेस पर कितनी मेहनत करते हैं. हमेशा बेहतर क्रिकेटर बनने के सपने देखते हैं. एक नौजवान पर नेपोटिज्म के तीर छोड़ना गलत है. उसके जोश का मर्डर मत कीजिए, उठने से पहले ही उसे ना दबाएं.''

Farhan Akhtar
Farhan Akhtar

By

Published : Feb 21, 2021, 8:33 AM IST

हैदराबाद: गुरूवार, 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल के आगामी सत्र के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था. जहां चर्चा का सबसे बड़ा विषय सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर रहे. ऑक्शन के दौरान अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. आईपीएल नीलामी में सोल्ड होने के तुरंत बाद से ही अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर फैन्स के निशानें पर आ गए.

उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि सचिन के बेटे होने के कारण उनको आसानी से आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया. हालांकि कुछ लोगों को अर्जुन का बचाव भी करते देखा जा रहा है. बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर भी अर्जुन तेंदुलकर के बचाव में आ खड़े हुए हैं.

IPL Auction 2021: नीलामी के आखिर में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

फरहान ने अर्जुन को ट्रोल करने वाले लोगों को ट्विटर पर फटकार लगाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं अर्जुन तेंदुलकर के बारे में कुछ बताना चाहता हूं. हम लोग कई बार एक ही जिम में गए हैं. मैंने देखा है कि वे अपनी फिटनेस पर कितनी मेहनत करते हैं. हमेशा बेहतर क्रिकेटर बनने के सपने देखते हैं. एक नौजवान पर नेपोटिज्म के तीर छोड़ना गलत है. उसके जोश का मर्डर मत कीजिए, उठने से पहले ही उसे ना दबाएं.''

वैसे ये पहली बार देखने को नहीं मिला है कि अर्जुन को नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा हो. जब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से आए दिन उनके ऊपर नेपोटिज्म का टैग लगा दिया जाता है.

बहरहाल, ये देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि आगामी आईपीएल में उनके द्वारा कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details