शारजाह:कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे क्वॉलीफायर में हुए मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और साल 2014 के बाद केकेआर की टीम सात साल बाद फाइनल में पहुंचने का कारनामा कर रही है.
हालांकि, इस जीत के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहले तो कार्तिक बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए और बाद में उनके आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार भी झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें:सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'
गौरतलब है, जब मैच के 18वें ओवर में कार्तिक बल्लेबाजी करने आए तब वह 3 गेंद खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऐसे आउट होने के बाद उन्हें गुस्से में हताश होकर स्टंप को हटाते हुए देखा गया.
एक अधिकारी ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा, कार्तिक ने आईपीएल के लेवल 1 ऑफेंस 2.2 को एडमिट किया. लेवल 1 कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी फैसला होता है.
यह भी पढ़ें:भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने International Friendly Match में चीनी ताइपे को 1-0 से हराया
इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. इसके बाद इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को केकेआर की टीम ने 19.5 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर हासिल कर लिया.