दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी के कोच अजीत अगरकर धर्मशाला:इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल का खुमार छाया हुआ है.आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने जा रहा है, जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज शाम 7:30 बजे दोनों टीमें मैदान पर रण के लिए उतरेगी. मैच को लेकर धर्मशाला में सुरक्षा और यातायात को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा दोगुना रोमांच: धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैच दर्शकों के रोमांच को दोगुना कर देगा. एक ओर जहां क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चौके-छक्के लगाते देखेंगे. वहीं, दूसरी ओर दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखना IPL के रोमांच को दोगुना कर देगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां मैच जीतने के लिए मैदान में अपने जाबांजों को उतारेगी. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए यह करो या मरो वाला मैच होगा. क्योंकि पंजाब किंग्स के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. ताकि उसे प्लेऑफ मिल सके.
बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस पहुंचे धर्मशाला: गौरतलब है कि 17 और 19 मई को दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच होने हैं. 17 मई यानी की आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. वहीं, 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल टीम के बीच मैच खेला जाएगा. तीनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी है. साथ ही बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे हैं.
टीम को खल रही ऋषभ पंत की कमी: आज होने वाले मैच को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी के कोच अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी. वह हमारे कप्तान थे, अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उनकी कमी टीम के लिए बहुत बड़ा धक्का था, लेकिन ऐसे में एक अन्य विकेटकीपर को टीम में मौका मिला, जिसे वह भुना नहीं पाए. दिल्ली की टीम इस स्तर तक आते-आते अभी भी अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस नहीं दे पाई है. बड़े-बड़े नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी टीम में होने के बावजूद भी वह उस स्तर के खेल का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने कहा हालांकि हम प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं, लेकिन अपने अंतिम मैचों को जीतकर अपनी स्थिति बेहतर करना चाहते हैं.
पंजाब किंग्स ने खूब बहाया पसीना: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच को लेकर बीते दिन पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खूब अभ्यास किया. वहीं, पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी के कोच वसीम जाफर ने कहा टीम के सभी खिलाड़ी हर मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी अच्छे प्रदर्शन के दौरान आज होने वाले मैच में पंजाब टीम के खिलाड़ी मैदान में अपनी जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगे. दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ होने वाला मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. जाफर ने कहा उम्मीद है कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
वसीम ने की स्टेडियम की तारीफ: वसीम जाफर ने कहा हाल ही में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को रिपेयर करके उसमें बरमूडा घास को लगाया गया है. इस बरमूडा घास के लगने से स्टेडियम की आउटफील्ड में काफी तेजी आई है. जिससे पिच पर बल्लेबाजों को कहीं ना कहीं आउटफील्ड से जरूर मदद मिलने वाली है. वसीम ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुंदरता की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है. यह पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है कि यह उनका होम ग्राउंड है.
IPL को लेकर व्यवस्था चाक चौबंद:कांगड़ा जिला प्रशासन ने धर्मशाला में 17 और 19 मई को होने वाले आईपीएल मैचों के मद्देनजर शहर में कानून व्यवस्था, सुचारू यातायात और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से फुलप्रूफ योजना बनाई है. जिसके तहत शहर को सेक्टर में बांट कर हर सेक्टर की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. बीते मंगलवार को जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल ने मैचों के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बताया पुलिस ने शहर में महत्वपूर्ण जगहों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं. सेक्टर प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर लाइट्स, सीसीटीवी कैमरे और शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था चेक कर लें.
वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित:एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया मैच देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए वाहनों से शहर में प्रवेश और निकासी की पूर्ण योजना बनाई गई है. शहर में कांगड़ा, गग्गल की ओर से चैतड़ू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था रहेगी. दाड़ी और जोरावर में पार्क गाडियां शाम को वापस शीला चौक से होकर पालमपुर और चैतड़ू-शीला रोड से प्रस्थान करेगी. पुलिस प्रशासन आवश्यकता के अनुरूप इन स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करेगा. छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल दाड़ी मैदान, स्टेडियम के समीप फुटबॉल मैदान, पुलिस मैदान, डीआईजी तथा डीसी कार्यालय पार्किंग तथा अचीवर्स हब स्कूल मैदान बनाए गए हैं. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कोर्ट कॉम्पलेक्स, फॉरेस्ट कार्यालय परिसर, चीलगाड़ी रोड तथा मैक्लोडगंज बाइपास रोड पर स्थान चिन्हित किए गए हैं. बसों के लिए जोरावर स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था रहेगी. चंबी तथा मैकलोडगंज की ओर से धर्मशाला आने वाले वाहन मैक्सीमस मॉल-डीसी आफिस रोड पर चलेंगे. वहीं वापसी के लिए चीलगाड़ी-सर्किट हाउस-मैक्सीमस मॉल रोड से प्रस्थान करेंगे.
ड्रोन से धर्मशाला पर रखी जाएगी नजर: 17 और 19 मई को आईपीएल मुकाबलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सुरक्षा में 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. धर्मशाला में 2 मैच को लेकर शहर को 4 सेक्टरों में बांटा गया है. पहला सेक्टर स्टेडियम परिसर, दूसरा ट्रैफिक व पार्किंग, तीसरा स्टेकहोल्डर्स की ठहरने की जगह और चौथा सेक्टर खिलाड़ियों के ठहरने वाली जगह होगी. इन जगहों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी .
मैच के दौरान पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध: एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा धर्मशाला स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने की जगह से लेकर स्टेडियम को आने वाले रूट पर 4 ड्रोनों से निगरानी होगी. जरूरत पड़ने पर ड्रोन की संख्या बढ़ाया भी जा सकता है. मैच के लिए आने-जाने के दौरान प्रवेश द्वारों पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस और मैच के लिए आने-जाने के दौरान कंड से दाड़ी-स्टेडियम रोड पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. मैच के दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग भी प्रतिबंधित रहेगी.
ये भी पढ़ें:IPL 2023: धर्मशाला में 1200 जवान जमीन पर, 4 ड्रोन आसमान से रखेंगे नजर, मानव परिंदे नहीं उड़ सकेंगे