हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पडिकल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आरसीबी को आईपीएल-14 में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार, 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. सूत्रों के मुताबिक पडिकल के मुंबई के खिलाफ मैच से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है.
बता दें कि, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अक्षर का टेस्ट पॉजिटिव आने से पहले वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड स्टाफ भी पॉजिटिव आए थे. गौरतलब है कि वानखेड़े को 10 से 25 अप्रैल के बीच आईपीएल के 10 मैच होस्ट करने हैं. इस स्टेडियम में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.