दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अक्षर के बाद अब आरसीबी ओपनर देवदत्त पडिकल भी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव - covid-19

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

By

Published : Apr 4, 2021, 12:13 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद पडिकल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आरसीबी को आईपीएल-14 में अपना पहला मुकाबला शुक्रवार, 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. सूत्रों के मुताबिक पडिकल के मुंबई के खिलाफ मैच से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है.

बता दें कि, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अक्षर का टेस्ट पॉजिटिव आने से पहले वानखेड़े स्टेडियम के कई ग्राउंड स्टाफ भी पॉजिटिव आए थे. गौरतलब है कि वानखेड़े को 10 से 25 अप्रैल के बीच आईपीएल के 10 मैच होस्ट करने हैं. इस स्टेडियम में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा.

देवदत्त पडिकल आरसीबी के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है और मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म से भी गुजर रहे हैं. पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 15 मैचों में 31.53 की औसत के साथ 473 रन बनाए थे. इतना ही नहीं हाल में ही समाप्त हुए घरेलू सत्र में भी उनका बल्ला लगातार आग उगलता हुआ नजर आया था.

... तो इस वजह से बढ़ते कोरोना केस के बाद भी मुंबई से नहीं छिनेगी IPL की मेजबानी, BCCI ने दिए संकेत

पडिकल ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 43.60 की औसत के साथ छह मैचों में 218 रन बनाए थे, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने सात मुकाबलों में 147.40 की शानदार औसत के साथ 737 रन बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details