दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

22 मार्च को ही COVID-19 पॉजीटिव हो गए थे देवदत्त पडिकल, सामने आया RCB का बयान - आईपीएल 2021

आरसीबी के बयान के मुताबिक, ''देवदत्त पडिकल 22 मार्च 2021 को कोविड-19 के जांच में पॉजीटिव मिले थे. उसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित अपने घर में पृथकवास पर है.''

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

By

Published : Apr 5, 2021, 7:27 AM IST

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल 22 मार्च को कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव आने के बाद से अपने घर में पृथकवास में हैं. उनकी इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह जानकारी दी.

आईपीएल का 14वां सत्र नौ अप्रैल से गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मैच से शुरू होगा.

आरसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ''देवदत्त पडिकल 22 मार्च 2021 को कोविड-19 के जांच में पॉजीटिव मिले थे. उसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित अपने घर में पृथकवास पर है. आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव होने पर वह आरसीबी के बायो-बबल में शामिल होंगे.''

इस फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ''आरसीबी मेडिकल टीम देवदत्त के साथ संपर्क में है ताकि उनकी सुरक्षा और बेहतर स्वस्थ सुनिश्चित हो सके. वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और हम उनके टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहे है.''

बेकार गई फखर जमां की 193 रनों की पारी, दक्षिण अफ्रीका 17 रन से जीता

बीस साल के पडिकल पिछले सत्र में आसीबी के शीर्ष स्कोरर थे. उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाएथे. वह आईपीएल के अपने पहले सत्र में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details