नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल 22 मार्च को कोविड-19 की जांच में पॉजीटिव आने के बाद से अपने घर में पृथकवास में हैं. उनकी इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह जानकारी दी.
आईपीएल का 14वां सत्र नौ अप्रैल से गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मैच से शुरू होगा.
आरसीबी से जारी बयान के मुताबिक, ''देवदत्त पडिकल 22 मार्च 2021 को कोविड-19 के जांच में पॉजीटिव मिले थे. उसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित अपने घर में पृथकवास पर है. आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव होने पर वह आरसीबी के बायो-बबल में शामिल होंगे.''