नई दिल्ली :दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को लताड़ लगाई है. सोमवार 22 मई को शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़कर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई. लेकिन इस मैच को हारने के बाद रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई. यह बात आरसीबी के फैंस को बर्दाश्त नहीं हुई और लोगों ने शुभमन गिल के साथ उनकी बहर शहनील गिल के लिए इंटरनेट पर गंदे कमेंट किए. इस बात पर DCW चीफ मालीवाल भड़क गईं. उन्होंने इन लोगों को चेतावनी तक दे दी है.
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने शुभमन गिल की बहन को ट्रोल शोसल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर उसकी आलोचना की है. इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने इन ट्रोलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही है. DCW चीफ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. उसमें उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के शुभमन गिल की बहन शहनील गिल के लिए भद्दे कमेंट वाले पोस्ट को शेयर करते हुए इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कमेंट बेहद ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि 'अगर हम किसी टीम को फॉलो करते हैं और वह टीम हार जाती है तो इस पर हम किसी खिलाड़ी के परिवार को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करें'