मुंबई: आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मिशेल मार्श की 63 रन के दम पर पंजाब किंग्स (PBKS) को 17 रनों से हरा दिया. खराब शुरुआत के बावजूद दिल्ली ने 7 विकेट खोकर पंजाब को 160 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ दिल्ली ने प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.
अच्छी रही पंजाब की शुरुआत लेकिन हाथ लगी हार: 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स का आगाज अच्छा रहा, जितेश शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की. ये साझेदारी चौथे ओवर की पांचवीं गेंद तक चली. बेयरस्टो शॉर्ट लेंथ गेंद को बाउंड्री पार करवाने की कोशिश में थे तभी एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर स्क्वायर लेग पर खड़े अक्षर पटेल ने उनका कैच लपक लिया. वहीं, शिखर धवन ने 15 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए.
छठे ओवर में पंजाब को एक के बाद एक झटका: शार्दुल ठाकुर ने छठे ओवर में पंजाब को दो झटके दिए. उन्होंने चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे को आउट किया और ओवर की लास्ट बॉल पर शिखर धवन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. पंजाब का चौथा विकेट कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा, वो बिना खाता खाता खोले सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल का शिकार बने.
पंजाब ने सस्ते में गंवाए विकेट: उसके बाद विकटों की झड़ी लग गई. मयंक गुड बोल्ड हुए. उसके बाद क्रीज पर आए लियाम लिविंगस्टोन को कुलदीप यादव ने 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेजा, वो स्टंप आउट हो गए. लियाम 5 गेंदों में केवल 3 रन बना सके. जब लिविंगस्टोन आउट हुए तो पंजाब का कुल स्कोर 61 था.
जितेश ने खेली 44 रनों की पारी:इसके बाद हरप्रीत बरार 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों बोल्ड हुए. उन्होंने 2 गेंदो में 1 रन बनाया. उनके बाद आए ऋषि धवन भी सस्ते में वापस पवेलियन लौटे. ऋषि धवन भी बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. उनको अक्षर पटेल ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑउट किया. उन्होंने 13 गेंदों में 4 रन जुटाए. पंजाब को आठवां झटका जितेश शर्मा के तौर पर लगा. जितेश ने छठे नंबर पर उतरने के बाद 34 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 44 रन की पारी खेली. उन्हें 18वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा. जितेश लॉन्ग ऑफ की दिशा में सिक्स जड़ने के चक्कर में डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे. उनका विकेट 131 के कुल स्कोर पर गिरा.
जितेश-चाहर की 41 रनों की साझेदारी:जितेश ने आठवें विकेट के लिए राहुल चाहर के साथ 41 रन की साझेदारी की. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर कगिसो रबाडा को आउट किया. रोवमैन पॉवेल ने लॉन्ग ऑफ पर रबाडा का कैच पकड़ा. राहुल चाहर 24 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का मारकर 25 रन बनाए और नॉट आउट रहे. अर्शदीप सिंह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही दिल्ली की पारी
मार्श का कमाल-धमाल:इससे पहले मिशेल मार्श (63) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के सामने 160 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई. दिल्ली ने 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए. टीम की ओर से दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाज मिशेल मार्श और सरफराज खान (32) के बीच 28 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी हुई.
दिल्ली को लगा शुरुआती झटका: हालांकि, पिछले मैचों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले वार्नर पंजाब के खिलाफ रन बनाने में सफल नहीं हो सके. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी जोड़ी डेविड वार्नर और सरफराज खान ने पारी की शुरुआत की लेकिन वार्नर गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन के ओवर की पहली गेंद पर ही राहुल चाहर को कैच थमा बैठे. उनके बाद मिशेल मार्श क्रीज पर आए.
मार्श और सरफराज की जमी जोड़ी:मार्श और सरफराज की जोड़ी ने दूसरे ओवर में 15 रन बटोरे, जिसमें मार्श ने रबाडा के ओवर में दो छक्के जड़े. वहीं, तीसरे ओवर में सरफराज खान का बल्ला चला, जिसमें उन्होंने गेंदबाज हरप्रीत बरार के ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े. चौथे ओवर में धवन के ओवर में सरफराज ने फिर दो चौके जड़े और टीम के स्कोर को 45 रन पर पहुंचाया. हालांकि, सरफराज की पारी को अर्शदीप सिंह ने समाप्त किया, जब बल्लेबाज ने गेंद को हिट करने की कोशिश की तो चाहर ने गेंद को लपकते हुए उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. सरफराज ने मात्र 16 गेंदों पर एक छक्का और पांच चौके की मदद से 32 रन बनाए.
अर्शदीप की सधी गेंदबाजी: उनके बाद ललित यादव क्रीज पर आए और मार्श के साथ पारी को आगे बढ़ाया. 11वें ओवर में मार्श ने 12 रन बटोरे, उन्होंने अर्शदीप के ओवर की तीसरी गेंद पर एक छक्का जड़ा. हालांकि, अर्शदीप ने इस दौरान एक और सफलता हासिल की. उन्होंने ललित यादव को राजापक्षा के हाथों कैच थमा उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया. यादव ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाए. यादव के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर आए.
दिल्ली का मिडिल ऑर्डर रहा फेल: उधर, 17वें ओवर में मार्श ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए. टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका और कप्तान भी अपना विकेट गंवाते हुए वापस पवेलियन लौट गए, जिसमें गेंदबाज लिविंगस्टोन ने पंत और रोवमैन पॉवल का विकेट झटका. उनके बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए और 20 गेंदों पर 17 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे.
19वें ओवर तक टिके रहे मार्श: वहीं, 19वें ओवर में गेंदबाज रबाडा ने पहली सफलता हासिल करते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्श को धवन के हाथों कैच कराया. मार्श ने इस दौरान 48 गेंदों पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 63 रन बनाए. वहीं, मार्श के बाद बल्लेबाजी करने आए ठाकुर को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया. अर्शदीप ने कुल तीन विकेट झटके. उनके बाद कुलदीप यादव क्रीज पर आए और पटेल के साथ 2 रन की नाबाद पारी खेली. बल्लेबाजों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब की ओर से गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके.