इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन हराया. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेल चुकी है. इनमें से दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर हैं और SRH 9वें नंबर पर है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए बैटिंग करते हुए मनीष पांडे ने 27 गेंद में 34 रन और अक्षर पटेल ने 34 गेंद में 34 रन बनाए. इसके अलावा मिशेल मार्श ने 15 गेंद में 25 और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 20 गेंद में 21 रन स्कोर किए. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई. SRH के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मंयक अग्रवाल ने 39 गेंदों में बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 31, वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंद में 24 और राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंद में 15 रन बनाए. आज के इस मैच सबसे ज्यादा 3 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ झटके. सनराइजर्स के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 2, टी नटराजन ने 1 विकेट चटकाया. वहीं, दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए एनरिक नार्जे और अक्षर पटेल ने 4-4 ओवर फेंके, इसमें दोनों बॉलर्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इशांत शर्मा ने 3 ओवर में 1 विकेट और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 1 विकेट झटका.
DC Vs SRH LIVE : दिल्ली कैपिटल्स ने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से दी मात - Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad
23:17 April 24
DC Vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद को होमग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से हराया
23:11 April 24
DC Vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद को लगा छठा झटका, 19वें ओवर के बाद स्कोर 126/6
19वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को लगा छठा झटका. नॉर्त्जे ने हेनरिक क्लासेन को अमन खान के हाथों कैच कराया. नॉर्त्जे ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए. इसके साथ ही SRH का स्कोर 6 विकेट पर 126 का है.
22:46 April 24
DC Vs SRH LIVE : सनराइजर्स को दो ओवर में लगातार दो विकेट, 15 ओवर के बाद स्कोर 89/5
कुलदीप यादव के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा कुलदीप को ही कैच दे बैठे. इसके अलावा अक्षर पटेल के 15वें ओवर की पहली गेंद पर एडम मारक्रम बोल्ड हो गए. अभिषेक ने 5 और एडन ने मात्र 3 रन बनाए. क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद.
22:34 April 24
DC Vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट राहुल त्रिपाठी के रूप में गिरा. इशांत शर्मा की 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. राहुल ने 21 गेंद पर 15 रन की पारी खेली. क्रीज पर अभिषेक शर्मा और एडन मारक्रम मौजूद. 13 ओवर के बाद स्कोर 77/3
22:29 April 24
DC Vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा. अक्षर पटेल की 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक लॉन्ग ऑन पर खड़े अमन खान के हाथ में कैच दे बैठे. मयंक ने 39 गेंद पर 49 रन बनाए. 12 ओवर के बाद स्कोर 73/2
21:57 April 24
DC Vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा.
हैरी ब्रूक के रूप में सनराइजर्स का पहला विकेट गिरा. नार्खिये की छठे ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक बोल्ड हो गए. हैरी ने 14 गेंद पर 7 रन बनाए. क्रीज पर मयंक अग्रवाल 19 गेंद पर 28 रन और राहुल त्रिपाठी मौजूद. 6 ओवर के बाद स्कोर 36/1.
21:48 April 24
DC Vs SRH LIVE : सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मंयक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने सधी हुई शुरुआत की है. 5 ओवर के बाद स्कोर 31/0
21:13 April 24
DC Vs SRH LIVE : दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 145/9
दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को 146 रन का लक्ष्य दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. सुंदर वॉशिंगटन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट झटके. थंगरासू नटराजन को 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन का योगदान दिया. जबकि मिचेल मार्श ने 25 और वॉर्नर ने 21 रन बनाए.
21:08 April 24
DC Vs SRH LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा.
दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट मनीष पांडे के रूप में गिरा. नटराजन की 19वें ओवर की 2दूसरी गेंद पर मनीष पांडे सुंदर के थ्रो पर क्लासेन के द्वारा रन आउट हो गए.
21:02 April 24
DC Vs SRH LIVE : दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट अक्षर पटेल के रूप में गिरा. भुवनेश्वर कुमार की 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर बोल्ड हो गए. अक्षर ने 34 गेंद पर 34 रन की पारी खेली.
20:59 April 24
DC Vs SRH LIVE : मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने संभाली पारी
दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17 ओवर में 5विकेट के नुकसान पर 128 रन हो चुके हैं. मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने पारी संभाल ली है. मनीष 23 गेंद पर 31 रन और अक्षर 32 गेंद पर 34 बनाकर क्रीज पर मौजूद.
20:23 April 24
DC Vs SRH LIVE : वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज ढेर
वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज ढेर हो गए हैं. वॉशिंगटन के आठवें की दूसरी, चौथी और आखिरी गेंद पर विकेट आए. पहले डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन खान पवेलियन लौटे. क्रीज पर अब अक्षर पटेल और मनीष पांडे मौजूद हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 76/5
20:10 April 24
DC Vs SRH LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट गिरा
दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा विकेट मिचेल मार्श के रूप में गिरा. नटराजन की पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल LBW आउट हो गए. मिशेल ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए.
19:42 April 24
DC Vs SRH LIVE : दिल्ली कैपिटल्स को पहले ही ओवर में झटका
सनराइजर्स हैदराबाद की अच्छी शुरुआत हुई है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजकर शानदार शुरुआत की है. ओवर की तीसरी गेंद पर फिल विकेटकीपक क्लासेन के हाथों कैच आउट हो गए. फिल ने मात्र एक गेंद खेली. फिलहाल अब क्रीज पर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श मौजूद. 3 ओवर के बाद स्कोर 22/1
19:20 April 24
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मैच सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन हराया. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें अबतक 7-7 मैच खेल चुकी है. इनमें से दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर हैं और SRH 9वें नंबर पर है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के लिए बैटिंग करते हुए मनीष पांडे ने 27 गेंद में 34 रन और अक्षर पटेल ने 34 गेंद में 34 रन बनाए. इसके अलावा मिशेल मार्श ने 15 गेंद में 25 और कप्तान डेविड वॉर्नर ने 20 गेंद में 21 रन स्कोर किए. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई. SRH के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मंयक अग्रवाल ने 39 गेंदों में बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 31, वाशिंगटन सुंदर ने 15 गेंद में 24 और राहुल त्रिपाठी ने 21 गेंद में 15 रन बनाए. आज के इस मैच सबसे ज्यादा 3 विकेट वाशिंगटन सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ झटके. सनराइजर्स के गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने 2, टी नटराजन ने 1 विकेट चटकाया. वहीं, दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए एनरिक नार्जे और अक्षर पटेल ने 4-4 ओवर फेंके, इसमें दोनों बॉलर्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इशांत शर्मा ने 3 ओवर में 1 विकेट और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 1 विकेट झटका.
दिल्ली कैपिटल्स की टीमः
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अमन खान, रिपल पटेल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिए, इशांत शर्मा, सरफराज खान.
दिल्ली के इंपैक्ट प्लेयरःमुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीण दुबे, चेतन सकारिया, यश ढुल.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीमः
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक.
हैदराबाद के इंपैक्ट प्लेयरःनीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, राहुल त्रिपाठी.
ये भी पढ़ेंःDC Vs SRH : हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ दूसरी जीत के लिए उतरेगी दिल्ली, कैफ का वॉर्नर को जरूरी टिप्स