गुवाहाटी : आईपीएल में आज का मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल 2023 के 11वें मैच में दिल्ली अपनी तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी दूसरी जीत के लिए सब कुछ झोंकने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों में इस मैच में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन दिल्ली जीत के लिए नए प्रयोग कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत के बिना अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पायी है. बल्लेबाजी लाइन-अप में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ से बड़ी पारियों की उम्मीद है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैपिटल्स अपना पिछला मैच हारने के बाद कई सबक लेने की कोशिश करेगी.
वहीं राजस्थान रॉयल्स को बल्ले से और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरे मैच में जीत के दरवाजे तक जाकर केवल 5 रनों से मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स शिमरोन हेटमायर को और ऊपर बल्लेबाजी कराने की कोशिश करनी चाहिए. वह केवल पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे तो रॉयल्स को 35 गेंदों पर 77 रनों की जरूरत थी. ऐसे में उनकी 18 गेंदों में 36 रन की पारी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया था. इस पारी में तीन जोरदार छक्के जड़ते हुए डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया था.
राजस्थान रॉयल्स को देवदत्त पडिक्कल की भूमिका पर जरूर विचार करने आवश्यकता होगी. अगर वह ओपनिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका स्थान टीम में होगा या नहीं. इसके अलावा ध्रुव जुरेल या किसी अन्य से ओपनिंग कराने का विकल्प सोचा जा सकता है. यशस्वी जायसवाल के साथ एक तेज सलामी बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में जोस बटलर सर्वोत्तम खिलाड़ी हैं. ऐसे में देवदत्त को 3 नंबर से नीचे लाने पर टीम का भला नहीं होगा, क्योंकि संजू सैमसन नंबर 4 पर खुद बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
आज के मैच में जोस बटलर के खेलने पर आखिरी समय में फैसला लिया जाएगा. अगर वह नहीं खेलते हैं कि जो रूट या दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा में से किसी को मौका मिल सकता है.