दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs DD : मार्श के बिना उतरेगी दिल्ली की टीम, बटलर के खेलने पर भी संशय

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच में दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. ऐसे में दोनों टीमें वैकल्पिक खिलाड़ियों की तलाश कर रही हैं. दिल्ली आज जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी...

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Barsapara Cricket Stadium Guwahati IPL 2023
दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

By

Published : Apr 8, 2023, 11:06 AM IST

गुवाहाटी : आईपीएल में आज का मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है. आईपीएल 2023 के 11वें मैच में दिल्ली अपनी तीसरी हार से बचने की कोशिश करेगी वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी दूसरी जीत के लिए सब कुछ झोंकने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों में इस मैच में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन दिल्ली जीत के लिए नए प्रयोग कर सकती है.

जोश बटलर की चोट

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत के बिना अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पायी है. बल्लेबाजी लाइन-अप में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ से बड़ी पारियों की उम्मीद है. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कैपिटल्स अपना पिछला मैच हारने के बाद कई सबक लेने की कोशिश करेगी.

वहीं राजस्थान रॉयल्स को बल्ले से और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरे मैच में जीत के दरवाजे तक जाकर केवल 5 रनों से मैच हारने वाली राजस्थान रॉयल्स शिमरोन हेटमायर को और ऊपर बल्लेबाजी कराने की कोशिश करनी चाहिए. वह केवल पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे तो रॉयल्स को 35 गेंदों पर 77 रनों की जरूरत थी. ऐसे में उनकी 18 गेंदों में 36 रन की पारी ने जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया था. इस पारी में तीन जोरदार छक्के जड़ते हुए डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया था.

राजस्थान रॉयल्स को देवदत्त पडिक्कल की भूमिका पर जरूर विचार करने आवश्यकता होगी. अगर वह ओपनिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका स्थान टीम में होगा या नहीं. इसके अलावा ध्रुव जुरेल या किसी अन्य से ओपनिंग कराने का विकल्प सोचा जा सकता है. यशस्वी जायसवाल के साथ एक तेज सलामी बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में जोस बटलर सर्वोत्तम खिलाड़ी हैं. ऐसे में देवदत्त को 3 नंबर से नीचे लाने पर टीम का भला नहीं होगा, क्योंकि संजू सैमसन नंबर 4 पर खुद बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

मिचेल मार्श

आज के मैच में जोस बटलर के खेलने पर आखिरी समय में फैसला लिया जाएगा. अगर वह नहीं खेलते हैं कि जो रूट या दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा में से किसी को मौका मिल सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मिचेल मार्श नहीं होंगे. वह अपनी शादी के लिए पर्थ के लिए रवाना हो गए हैं और शादी के बाद अगले सप्ताह टीम में शामिल होंगे.

आज के मैच के पहले दोनों टीमों ने 9 मौकों पर एनरिच नार्जे व बटलर ने एक-दूसरे का सामना किया है, बटलर ने दो बार आउट होने के दौरान 163.63 के स्ट्राइक रेट से एनरिच नार्जे की गेंदों पर 72 रन बनाए हैं.

रॉयल्स के लिए आर अश्विन के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करने कोशिश की जा सकती है, क्योंकि उनके पास वार्नर को आउट करने का मनोवैज्ञानिक दबाव रहता है. अश्विन ने उन्हें टी20 में पांच बार आउट किया है. यह कारनामा उनके अलावा कगिसो रबाडा, शाकिब अल हसन और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी भी कर चुके हैं.

गुवाहाटी मैदान पर दिन में खेले जाने वाले मैच में ओस की भूमिका कम होगी. ऐसे में पहली पारी के औसत स्कोर से अधिक बनने की उम्मीद है. जिस तरह से यहां पर अब तक बल्लेबाजी दिखी है, उससे लगता है कि यह भी हाईस्कोरिंग मैच होगा.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित टीम : 1 जोस बटलर, 2 यशस्वी जायसवाल, 3 संजू सैमसन (कप्तान और wk), 4 देवदत्त पडिक्कल, 5 रियान पराग, 6 शिमरोन हेटमेयर, 7 ध्रुव जुरेल, 8 जेसन होल्डर, 9 आर अश्विन, 10 ट्रेंट बोल्ट , 11 युजवेंद्र चहल.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम : 1 डेविड वार्नर (कप्तान), 2 पृथ्वी शॉ, 3 सरफराज खान, 4 रेली रोसौव, 5 रोवमैन पॉवेल, 6 अक्षर पटेल, 7 अमन खान, 8 अभिषेक पोरेल (wk), 9 कुलदीप यादव, 10 एनरिच नॉर्टजे, 11 मुकेश कुमार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details