दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

DC vs GT Match Preview : दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ सकती है गुजरात टाइटंस, ओपनिंग मैच में सीएसके को हराकर हौसले बुलंद - डेविड वॉर्नर

मंगलवार 4 अप्रेल को दिल्ली स्थित अरूण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 7वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुजरात टाइटंस से पार पाना आसान नहीं होगा. जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

david warner and hardik pandya
डेविड वॉर्नर और हार्दिक पांड्या

By

Published : Apr 3, 2023, 6:50 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को जब अपने घरेलू मैदान पर गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दूसरी ओर, शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने के बाद गुजरात के हौसले बुलंद हैं. घुटने की गंभीर चोट के कारण केन विलियमसन के टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद कागजों पर गुजरात टाइटन्स मजबूत है.

दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस : हेड टू हेड
गुजराज टाइटंस ने आईपीएल 2022 में ही अपना डेब्यू किया था. अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में ही गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी थी और इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक मैच खेला गया था और इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की थी.

दिल्ली कैपिटल्स की कमजोरी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स को सत्र के शुरुआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में टीम को सबसे ज्यादा निराशा भारतीय तेज गेंदबाजों से हुई थी और एनरिच नोर्किया की गैरमौजूदगी में ये गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों को परेशान करने में विफल रहे थे. चेतन सकारिया और मुकेश कुमार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन लखनऊ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए जरूरी गति और विविधता के मामले में दोनों काफी असरहीन थे. ऐसे में शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या को उनके खिलाफ रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी.

खलील अहमद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
खलील अहमद ने लखनऊ के खिलाफ शुरुआती मैच में गेंद से कुछ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन क्षेत्ररक्षण के मामले में वह फिसड्डी रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ कायल मायर्स का कैच टपकाया था जो टीम को काफी महंगा पड़ा था. दिल्ली के पास इशांत शर्मा जैसा अनुभवी गेंदबाज है लेकिन यह समझा जाता है कि टीम प्रबंधन ने 100 टेस्ट खेल चुके इस खिलाड़ी को सम्मान दिखाने के लिए आधार मूल्य पर अपने साथ जोड़ा. इशांत का इस्तेमाल ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ के तौर पर हो सकता है. दिल्ली के अभ्यास सत्र पर नजर रखने वालों का हालांकि मानना है कि उनकी गति और पैनापन में काफी गिरावट आयी है.

दिल्ली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. यहां स्पिनरों को स्पिन और तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है. इस पिच पर रन चेज करना आसान माना जाता है इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं. इस पिच पर 13 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 9 बार चेजिंग टीम को जीत मिली वहीं 4 बार डिफेंडिंग टीम की जीत हुई.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ललित यादव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI
शुभमन गिल , ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसे

ये भी पढें - अरुण जेटली स्टेडियम में खूब बोलता है हार्दिक पांड्या का बल्ला, जानिए ये आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details