दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Delhi Capitals Jersey Launch : 16वें आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी नई जर्सी की लॉन्च - delhi capitals

इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. 31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है.

delhi capitals launched new jersey
दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी लॉन्च

By

Published : Mar 19, 2023, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू हो रहा है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी 10 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं. कई टीमें अपनी नई जर्सी के साथ-साथ नए एंथम लॉन्च कर चुकी हैं. आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए रविवार को अपनी नई जर्सी को सवेरा रन के दौरान लांच कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों चेतन सकारिया, रिपल पटेल, अमन खान और प्रवीण दुबे ने सवेरा संघ के सुविधा से वंचित बच्चों के समूह के सामने आधिकारिक जर्सी को लांच किया. ये बच्चे टीम की आईपीएल जर्सी 2023 के पहले लाभार्थी बन गए.

नई जर्सी लॉन्च के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सकारिया ने कहा, 'मुझे जर्सी का अच्छा अहसास हुआ. हम मौजूदा समय में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और सभी खिलाड़ी घरेलू सत्र में खेलने के बाद डीसी कैम्प में आ गए हैं. हर कोई अच्छी फॉर्म में है'. वहीं रिपल पटेल ने कहा कि, 'दिल्ली कैपिटल्स जर्सी लांच इवेंट में ऊर्जा जबरदस्त है. जर्सी बहुत अच्छी बनी है. दिल्ली कैपिटल्स कैंप में मूड शानदार है और हम आगामी सत्र की अच्छी तैयारी कर रहे हैं'.

बता दें कि पिछले आईपीएल सत्र में दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गयी थी. वह 14 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरूआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करेगी. कैपिटल्स को इस आईपीएल में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद चोट से उबर रहे कप्तान ऋषभ पंत की बहुत कमी खलेगी. उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कैपिटल्स की कमान संभालेंगे.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - Yuvraj Singh Met Rishabh Pant : चोट से उबर रहे ऋषभ से मिले युवराज, हौसला बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर की पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details