नई दिल्लीः यूपी वॉरियर्स ने 22 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. वहीं, भारत की आलराउंडर दीप्ति शर्मा को अब यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए टीम का उपकप्तान बनाया है. उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की रहने वाली दीप्ति खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ियों में से एक थी. दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है. वह टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.
25 वर्षीय दीप्ति ने दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप में पांच मैचों में छह विकेट हासिल किए और टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दीप्ति ने आधिकारिक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश से होने के कारण मैं यूपी वॉर्रियर्स टीम का हिस्सा बनने से न केवल खुश हूं बल्कि टीम का उपकप्तान बनने से रोमांचित हूं. कप्तान एलिसा हीली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ हम उम्मीद करते हैं कि एक टीम के रूप में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.