हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज एनरिच नोर्टजे कोरोनोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले 3 अप्रैल को टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
एएनआई से बात करते हुए एक सूत्र ने अपने बयान में कहा, "नोर्टजे जब दक्षिण अफ्रीका से आए थे तब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन दुर्भाग्य से अब उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है."
रसेल ने पिच तो ठहराया MI के खिलाफ मिली हार का दोषी, कहा...
बता दें कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार, बीसीसीआई ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों, अधिकारी और स्टाफ के लिए 10 दिन का क्वारंटीन पीरियड और कार्डिक स्क्रीनिंग अनिवार्य कर रखा है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों, अधिकारी और स्टाफ बायो सिक्योर बबल से बाहर रहकर खुद को आइसोलेट रखते हैं और इस दौरान वे किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधियों में भी शामिल नहीं होते हैं.