हैदराबाद: शुक्रवार, 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सत्र का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल-14 को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
आईपीएल में हर बार चौके और छक्कों की जमकर बरसात देखने को मिलती है. ये बात सभी जानते हैं कि, टी-20 फॉर्मेट में शुरुआती छह ओवर बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम माने जाते है क्योंकि पहले छह ओवरों के खेल में पावरप्ले देखने को मिलता है, जिसका पूरा फायदा उठाने का बल्लेबाज एक भी मौका नहीं छोड़ते.
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक है: संजू सैमसन
टी-20 क्रिकेट के इन पहले छह ओवरों के दौरान वाकई में गेंदबाजों पर काफी दबाव देखने को मिलता है. आज हम आपको आईपीएल के पावरप्ले से जुड़ा एक ऐसा ही रिकॉर्ड आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपकों शायद ही पता होगा.
दरअसल, आईपीएल के अभी तक के इतिहास में डेविड वॉर्नर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए एक या दो नहीं पूरे छह अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के नाम पर पावरप्ले में लगाए ये छह अर्धशतक साफतौर पर दर्शाते हैं कि, पहले छह ओवरों के खेल में वॉर्नर की बल्लेबाजी का विपक्षी टीम और गेंदबाजों पर कितना दबाव देखने को मिलता है.