धर्मशाला : दिल्ली के बल्लेबाजों ने एक साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि पंजाब किंग्स को प्ले ऑफ की रेस से बाहर कर दिया. इस दौरान डेविड वार्नर ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और इस दौरान उनको पृथ्वी शॉ व रिले रुसो का साथ मिला.
मैच के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने अरुण जेटली स्टेडियम की 'धीमी' और 'इनकंसिस्टेंट' पिचों के कारण इस सीज़न में अपने घरेलू मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने में नाकाम रही. वॉर्नर धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली के जीत के बाद कहा कि उनकी टीम ने इस सीजन में पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया और 15 रनों से जीत दर्ज की. एक अच्छे विकेट पर खेलने से टीम को मदद मिली और खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.
कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनको लगता है कि एक अच्छे विकेट पर खेलने से टीम को काफी मदद मिलती है. इस साल बहुत सारे धीमे विकेट और असंगत पिचों पर खेलने के कारण इस साल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. अपने घरेलू मैदान पर आप थोड़ी निरंतरता चाहते हैं, लेकिन ऐसा टीम के साथ नहीं हो पाया. हमारी टीम यह पता नहीं लगा पायी कि सबसे अच्छा टोटल क्या है.