चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले मैच में ही तेज गेंदबाजी से दहशत फैलाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड से बचने की रणनीति पर काम करने के साथ साथ अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सुपर किंग्स के सबसे युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ से पार पाने की कोशिश करेगी. आज दोनों का जब आमना-सामना होगा तो यह पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है. फिलहाल मार्क वुड गेंदबाजी में और युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में आगे चल रहे हैं.
चेपॉक स्टेडियम को हमेशा स्पिनरों के लिए खास माना जाता है. यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड भी अच्छा माना जाता है. चेपॉक की घरेलू परिस्थितियों में टीम ने अब तक खेले गए 56 मैचों में से 40 में जीत हासिल की है. वहीं टीम के बल्लेबाजों ने भी घरेलू मैदान पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. इस पिच पर रविन्द्र जडेजा व मिचेल सैंटनर की गेंदबाजी की भी परीक्षा होगी, जो पहले मैच में अपनी कोई कलाकारी नहीं दिखा सके थे.
हालांकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कई खिलाड़ी उस मैदान से अपरिचित होंगे, लेकिन पहले मैच में सुपर जायंट्स की जीत से टीम का आत्मविश्वास को बढ़ा हुआ है. मैच जीतने के बाद टीम ने लखनऊ से चेन्नई के लिए उड़ान भर कर अगली जीत की शानदार तैयारी कर रही है. केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के मैदान पर भी एक और शानदार जीत की उम्मीद कर रहे हैं.
दोनों टीमों की चिंता
क्विंटन डी कॉक रविवार शाम को नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के अंतिम एकदिवसीय मैच के समाप्त होने के बाद चेन्नई के लिए उड़ान भर चुके हैं, लेकिन आज खेले जाने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना बहुत कम है, हालाँकि उनके जगह काइल मेयर्स ने अपने पहले ही मैच में 38 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर जिस तरह से शुरुआत की, उसे देखते हुए सुपर जायंट्स को कोई खास चिंता नहीं होगी.
इसी तरह, चेन्नई सुपर किंग्स सिसंडा मगाला के बिना खेलगी, जो अभी भी दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ हैं. इसके साथ ही महेश तीक्षाना और मथीशा पथिराना भी अभी श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड में चल रही टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. ये दोनों भी पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे.