चेन्नई :आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ तो गयी, लेकिन वह इस मैच को यादगार नहीं बना सके. बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में अपना 200वां मैच खेल रहे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आखिरी गेंद पर अपनी टीम को छक्का लगाकर जीत नहीं दिला सके. वहीं हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी अपने कप्तान को मनचाहा गिफ्ट न दे पाने से दुखी दिखे.
महेंद्र सिंह धोनी के पास पहले से ही 237 मैचों के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है. आईपीएल में उन्होंने 213 मौकों पर कप्तानी की है. सीएसके के अलावा महेंद्र सिंह धोनी 2016 पुणे सुपरजायंट्स का भी नेतृत्व किया था.
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने मैच के पहले धोनी के रिकॉर्ड की प्रशंसा की और उन्हें भारतीय क्रिकेट और सीएसके दोनों के लिए एक लेजेंड बताया. उन्होंने ये भी कहा था कि इस मैच में रॉयल्स को हराकर कप्तान के रूप में 200वां मैच खेल रहे धोनी को सम्मानित करने का एक अच्छा तरीका होगा. लेकिन ऐसा हो न सका और जडेजा व धोनी दोनों मिलकर आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 21 रन नहीं बना सके. दोनों ने आखिरी ओवर में केवल 17 ही बना सके, जिससे चेन्नई 3 रनों से यह मैच हार गयी.