नई दिल्ली : चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आईपीएल 2023 में अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. चेन्नई ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमे से 5 मैच में उसे जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा. बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. सीएसके को अपना अगला मैच अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले सीएसके के खिलाड़ी मैदान के बाहर मस्ती करते हुए नजर आए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की मस्ती
सीएसके के खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले बड़े मैच से पहले मस्ती के मूड में नजर आए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर की एक वीडियो में रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे इनडोर गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में एमएस धोनी और अंबाती रायडू को साथ में टेबल टैनिस खेलते देखा जा सकता है. एक अन्य फोटो में स्टार गेंदबाज महेश ठीकशाना और मतीशा पथिराना को शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.