दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni : मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले CSK के खिलाड़ियों की मस्ती, अलग अंदाज में नजर आए धोनी - MI vs CSK

चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले अपने अगले मैच से पहले सीएसके के खिलाड़ियों को मैदान के बाहर मस्ती करते हुए देखा गया है जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं...

ms dhoni, ambati raydu and ravindra jadeja
एमएस धोनी, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा

By

Published : May 4, 2023, 8:37 PM IST

नई दिल्ली : चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का आईपीएल 2023 में अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. चेन्नई ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमे से 5 मैच में उसे जीत और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा. बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. सीएसके को अपना अगला मैच अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले सीएसके के खिलाड़ी मैदान के बाहर मस्ती करते हुए नजर आए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की मस्ती
सीएसके के खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले बड़े मैच से पहले मस्ती के मूड में नजर आए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर की एक वीडियो में रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे इनडोर गोल्फ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में एमएस धोनी और अंबाती रायडू को साथ में टेबल टैनिस खेलते देखा जा सकता है. एक अन्य फोटो में स्टार गेंदबाज महेश ठीकशाना और मतीशा पथिराना को शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ये सभी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

मुंबई के खिलाफ मैच में लय में लौटना चाहेगी चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा, वहीं इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सीएसके जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दोनों मैचों में 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच शनिवार को एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - Rohit Sharma Embarrassing record : पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हिटमैन के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details