दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni : CSK की जीत के बाद धोनी ने खुद के खेलने पर कही ये बड़ी बात - महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni In IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है. धोनी ने मैच के दौरान खुद के खेल को लेकर कहा है कि मेरा काम कुछ गेंदों को हिट करना है. मुझे ज्यादा दौड़ाएं नहीं. आपीएल में चेन्नई अपनी सातवीं जीत दर्ज कर बुलंदी पर हैं.

MS Dhoni
एमएस धोनी

By

Published : May 11, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली :चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया है. इस मैदान पर मैच के दौरान नई गेंद ग्रिप हो रही थी. पुरानी गेंद और भी ग्रिप होने के साथ टर्न ले रही थी. इसके बाद भी ऐसी पिच पर धोनी और शिवम दुबे ने दिल्ली टीम के खिलाफ सीएसके को 167 के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचाया. धोनी और शिवम दोनों ही इंजरी से जूझ रहे हैं. धोनी सीजन की शुरूआत से ही घुटने की चोट से परेशान हैं, जबकि शिवम को पंजाब किंग्स के खिलाफ उंगली में चोट लग गई थी. हालांकि इसके बावजूद ये दोनों ही अपनी पारियों में वह ताकत प्रदान करने में सफल रहे जिसकी जरूरत थी.

शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ चेन्नई के प्रमुख हिटर हैं. आईपीएल के 55वें मैच में उन्होंने स्पिन के खिलाफ खेली अपनी दूसरी गेंद पर करारा प्रहार किया और 29 गेंदों से जारी बाउंड्री के सूखे पर विराम लगा दिया. ऑफ स्पिनर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छे मैच अप के तौर पर माने जाते हैं. लेकिन शिवम हर तरह की स्पिन के साथ एक जैसा ही सलूक करते हैं. ललित यादव की लगातार दो गेंदों पर उन्होंने डाउन द ग्राउंड प्रहार किया और स्टेडियम में क्राउड उनके नाम का शोर मचाने लगा था.

शिवम दुबे ने 11 गेंदों पर 25 रन बनाए. मिचेल मार्श ने शिवम की पहुंच से दूर एक कटर गेंद फेंकी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लेग साइड की बड़ी बाउंड्री को क्लियर कर दिया. हालांकि दुबे डीप मिडविकेट पर आउट जरूर हो गए. लेकिन इससे चेन्नई के अप्रोच पर कोई फर्क नहीं पड़ा, जिसका अनुकरण वह सीजन की शुरूआत से ही करती आ रही है. धोनी क्रीज पर थोड़ी देर के लिए ही आए. लेकिन मैच पर इसका बड़ा असर पड़ा. उन्होंने 9 गेंदों पर 222.22 के स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए. 10 मई की शाम धोनी से बेहतर स्ट्राइक रेट किसी अन्य बल्लेबाज का नहीं था. इतना ही नहीं इस सीजन जितने भी बल्लेबाजों ने कम से कम 40 गेंदों का सामना किया है, उनमें सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट धोनी (204.25) का ही है. उन्होंने इस सीजन अब तक खेली कुल 47 गेंदों पर 96 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने औसतन 4.7 गेंद पर एक छक्का जड़ा है.

धोनी की घुटने की चोट भी उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने आने से रोक रही है. प्रैक्टिस सत्र में भी वह अंत में बल्लेबाजी करने आते हैं और बड़े शॉट्स का अभ्यास करते हैं. वह स्पिन के खिलाफ भी बड़े शॉट्स लगाने का अभ्यास करते हैं. वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग के रहस्यमई स्पिनर बी रॉकी की काफी गेंदों का सामना करते हैं. धोनी ने कहा कि 'यही मेरा काम भी है. मुझसे कुछ ऐसा ही करने की उम्मीद भी की जाती है और इसलिए मुझे ज्यादा न दौड़वाएं और यह काम भी कर रहा है'.

पढ़ें-Virat Kohli : गंभीर के साथ झगड़े को यूं खत्म करना चाहते हैं कोहली, देखें Video

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details