नई दिल्ली : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में आईपीएल 2023 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया. 227 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 8 रन रहते हुए मैच हार गई. लेकिन इस मैच में कई रिकॉर्ड बन गए. मैच में दोनों टीम की तरफ से 33 छक्के लगे. इससे पहले भी दो मैचों में इतने ही छक्के लग चुके हैं. खास बात ये है कि उन दोनों ही मैचों में सीएसके टीम रही है. आईपीएल 2018 में चिन्नास्वामी में ही आरसीबी बनाम सीएसके के बीच मुकाबले में 33 छक्के लगे थे, जबकि 2020 में शारजाह में राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके मुकाबले में भी इतने ही छक्के लगे थे.
मैच में सीएसके की तरफ 17 छक्के लगे. खास बात ये है कि आरसीबी के खिलाफ सीएसके के बल्लेबाजों ने दूसरी बार किसी मैच में 17 छक्के लगाए हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीम ने कुल मिलाकर 444 रन बनाए. इस स्टेडियम में यह अभी तक का सबसे अधिक स्कोर है. इससे पहले इस मैदान में 425 रन का रिकॉर्ड है जो कि पिछले सप्ताह आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बना था. तो आईपीएल के इतिहास की सूची में यह छठे नंबर पर अधिर रन का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.