हैदराबाद (डेस्क) : आईपीएल यूं तो कई ऐतिहासिक लम्हों का गवाह बनता रहा है, लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं जो किसी के जीवन का सबसे अनमोल पल होता है. ऐसा ही कुछ हुआ आज क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ. पंजाब किंग्स के साथ मैच के दौरान दीपक चाहर ने आज दुबई के स्टेडियम में ही प्रेमिका जया भारद्वाज (Deepak Dubai Stadium Girlfriend Jaya Bhardwaj) को प्रपोज कर दिया.
क्रिकेटर दीपक चाहर प्रेमिका को प्रपोज करने (Deepak Chahar Girlfriend Propose) के लिए अपने घुटनों के बल बैठे. इस मौके पर उनकी प्रेमिका जया भारद्वाज (Girlfriend Jaya Bhardwaj) भावुक हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जया भारद्वाज और दीपक चाहर (Deepak Chahar Jaya Bhardwaj) काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं.
दीपक चाहर ने प्रेमिका के साथ (Deepak Chahar Girlfriend) अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की. इसके अलावा दीपक ने प्रेमिका को प्रपोज करने की वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.
दीपक इंस्टाग्राम (Deepak Instagram) पर अपने पोस्ट में लोगों से शुभकामनाएं मांगते भी दिखे. दीपक ने प्रेमिका को प्रपोज करने के बाद लिखा, 'तस्वीर सब कुछ बयां कर रही है, आप सबकी दुआओं की जरूरत है.'