नई दिल्ली :क्रिकेट की दुनिया के भगवान और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने आज 24 अप्रैल को अपने जीवन के 50 साल पूरे कर लिए हैं. सचिन तेंदुलकर अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. सचिन के बर्थडे का जश्न तो एक दिन पहले ही शुरु हो गया था. आज अपने जन्मदिन पर सचिन ने दिन की शुरुआत कुछ इस तरह से की है. उन्होंने अपने बर्थडे पर पहला पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने अपनी दो फोटो पोस्ट की है. इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई मिल रही है. लोग सोशल मीडिया पर सचिन की फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विशेज मिलने का सिलसिला अभी जारी है.
सचिन तेंदुलकर ने अपने बर्थडे के दिन अपने ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है 'टी टाइम 50 नॉटआउट'. दोनों फोटो में सचिन स्विमिंग पूल के किनारे बैठकर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को करीब 50 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस तरह से सचिन अपने जन्मदिन के दिन की खास अंदाज में शुरुआत की है. इन फोटो में सचिन काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं. पूल किनारे बैठकर चाय का कप हाथ में लिए चिल करते नजर आ रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर को बर्थडे विशेज मिलने का सिलसिला अभी जारी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सचिन तेंदुलकर की एक फोटो शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया है. इस फोटो के कैप्शन में सचिन के क्रिकेट करियर के बारे में लिखा गया है. सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह 24 साल एक दिन का रहा है. सचिन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था. अपने करियर में उन्होंने कुल 664 मैच खेले थे. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 34357 रन स्कोर किए. उन्होंने अपने करियर का लास्ट मैच 16 नवंबर 2013 वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. सचिन ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 201 विकेट झटके थे. वहीं, वर्ल्डकप 2011 में सचिन के पास इसी मैच में अपनी 100 सेंचुरी पूरी करने का चांस था. लेकिन वह इसे पूरा करने से चूक गए.
बीसीसीआई के सचिव जयशाह ने भी सचिन तेंदुलकर की फोटो पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि 'क्रिकेट के दिग्गज को जन्मदिन की बधाई, जैसे ही वह आज 50 वर्ष के हो गए! उन्होंने बल्ले से अपनी वीरता से दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है. क्रिकेट के भगवान को हार्दिक शुभकामनाएं'. वहीं, आईसीसी ने भी सचिन को पोस्ट शेचर करके बर्थडे विश किया.