अहमदाबाद:आईपीएल 2022 के फाइनल और क्वॉलीफिकेशन मैच से अहमदाबाद का माहौल गुलजार है. राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज क्वॉलीफायर-2 में खेलेंगे. रविवार को दोनों टीमों की विजयी टीम 2022 आईपीएल चैंपियनशिप बनाम गुजरात टाइटंस से टकराएगी.
बता दें कि ऑनलाइन बेचे जा रहे टिकटों को खरीदने के लिए लोग नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर कतार में लगे नजर आए. स्टेडियम के बाहर, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की अधिकांश टी-शर्ट बिक्रती हुई नजर आई. फाइनल और क्वॉलीफायर-2 खेलों के अधिकांश टिकट पहले ही बिक चुके हैं. भीड़ का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वॉलीफिकेशन मैच जीतेगी. फाइनल में बैंगलोर और गुजरात होंगे. गुजरात के लोग गुजरात टाइटंस की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि बाहरी लोग बैंगलोर की टीम के पक्ष में हैं.