दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: DC कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव - पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है. पोंटिंग को पांच दिन के लिए आइसोलेट किया गया है.

Rajasthan Royals  Delhi Capitals  IPL 2022  Ricky Ponting  RR vs DC  Delhi Capitals IPL  ipl latest news  आईपीएल 2022  दिल्ली कैपिटल्स  खेल समाचार  दिल्ली कैपिटल्स  राजस्थान रॉयल्स  पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव  कोच रिकी पोंटिंग
Covid Struck in IPL

By

Published : Apr 22, 2022, 6:00 PM IST

मुंबई:दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग मैदान पर मौजूद नहीं रहेंगे. पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके चलते पोंटिंग को आइसोलेट होना पड़ा है. दिल्ली और राजस्थान के बीच यह आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला होगा, जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

फ्रेंचाइजी के मुताबिक, पोंटिंग ने खुद दो बार बाद में नकारात्मक परीक्षण किया है. हालांकि, टीम के हितों को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट और मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि वह पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे. क्योंकि वह फैमिली मेंबर के संपर्क में आए थे. इसलिए वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज रात के खेल के लिए मैदान पर मौजूद नहीं होंगे.

ऐसे में फ्रेंचाइजी अनुरोध करती है कि मौजूदा परिदृश्य में पोंटिंग और उनके परिवार की निजता का सम्मान किया जाए. बायो-बबल में अब तक पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. टीम सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: प्वाइंट टेबल में मुंबई अब भी बेबस, चेन्नई की जीत के बाद ऐसी है अंक तालिका

गौरतलब है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में पहले ही कोरोना के छह मामले आ चुके हैं. फीजियो पैट्रिक फरहार्ट, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेफर्ट का भी नाम इसमें शामिल था. दिल्ली कैंप में पॉजिटिव पाए गए सदस्य इस प्रकार है...

  • पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो)
  • चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट)
  • मिचेल मार्श (प्लेयर)
  • अभिजीत साल्वी (डॉक्टर)
  • आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम)
  • टिम सेफर्ट (प्लेयर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details