दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀 : जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल - दो करोड़ की कीमत पर क्रिस जार्डन

जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन आईपीएल 2023 में खेलते नजर आएंगे. वह दो करोड़ की कीमत पर मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं...

chris Jordan Joins Mumbai Indians Soon
जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन मुंबई इंडियंस ने टीम में

By

Published : May 9, 2023, 1:20 PM IST

Updated : May 9, 2023, 1:41 PM IST

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए चोटिल खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है. वह दो करोड़ की कीमत पर मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

बताया जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर अपनी सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए अपने देश लौट गए हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि क्रिस जॉर्डन को दो करोड़ रुपए की कीमत पर मुंबई इंडियन से जुड़ने का ऑफर दिया गया है. वह जल्द ही मुंबई इंडियंस की टीम के साथ आगे के मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. इससे मुंबई इंडियंस की टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी. मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अपनी गेंदबाजी से परेशान है. कई खिलाड़ी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

मुंबई इंडियंस ने बताया कि क्रिस जार्डन ने 2016 के आईपीएल के दौरान आईपीएल में अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें 27 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर का T-20 में भी अच्छा रिकॉर्ड है. क्रिस जार्डन इंग्लैंड की टीम के लिए अब तक कुल 87 टी-20 मैच खेले हैं और उसमें अब तक 96 विकेट हासिल कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें...ऋषभ पंत ने अंडर-16 खिलाड़ियों को दिया टिप्स, BCCI ने शेयर कीं तस्वीरें

Last Updated : May 9, 2023, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details