मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए चोटिल खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर की जगह क्रिस जार्डन को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है. वह दो करोड़ की कीमत पर मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.
बताया जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर अपनी सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए अपने देश लौट गए हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि क्रिस जॉर्डन को दो करोड़ रुपए की कीमत पर मुंबई इंडियन से जुड़ने का ऑफर दिया गया है. वह जल्द ही मुंबई इंडियंस की टीम के साथ आगे के मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. इससे मुंबई इंडियंस की टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी. मुंबई इंडियंस की टीम लगातार अपनी गेंदबाजी से परेशान है. कई खिलाड़ी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.