दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: क्रिस गेल ने बीच आईपीएल से लिया नाम वापस, बताई ये वजह - PBKS

पंजाब किग्स आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में आंठ अंकों के साथ छठें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में गेल का यूं साथ छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा झटका है.

chris gayle shoot off from IPL 2021 due to excessive Bio bubble protocol
chris gayle shoot off from IPL 2021 due to excessive Bio bubble protocol

By

Published : Oct 1, 2021, 9:16 AM IST

अबु धाबी: पंजाब किंग्स के स्टार विंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल ने IPL 2021 के दूसरे चरण को बीच में ही अलविदा कह दिया है. जिसका कारण उन्होंने लगातार बायो बबल का हिस्सा होना ठहराया है. उन्होंने कहा है कि वो सीपीएल के बाद आईपीएल के बायो बबल में रह रहें हैं वहीं उनको इसके बाद विश्व टी-20 के लिए विंडीज टीम के बायो बबल में रहना है. इसके लिए वो आईपीएल के बबल से बाहर जा रहे हैं जिससे वो विंडीज टीम के लिए विश्व कप में जीतने में मदद कर सकें और उसके लिए तरोताजा रह सकें.

पंजाब किग्स आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में आंठ अंकों के साथ छठें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में गेल का यूं साथ छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें-प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मायने रखता है: एमएस धोनी

पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर गेल के बायो बबल से बाहर जाने की जानकारी दी. पंजाब किंग्स के अनुसार गेल ने कहा "पिछले कुछ महीनों में, मैं CWI बबल, CPL बबल और उसके बाद IPL बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं मानसिक रूप से रिचार्ज होना चाहता हूं और खुद को तरोताजा होना चाहता हूं."

पंजाब किंग्स के लिए गेल ने अब तक इस सीजन 10 मैचों में 21.44 की औसत से 193 रन बनाए. गेल के टीम में रहने भर से ही पंजाब को काफी कॉन्फिंडेस मिलता था. अब पंजाब के लिए समस्या ये है कि गेल की जगह वो किस खिलाड़ी को खिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details