अबु धाबी: पंजाब किंग्स के स्टार विंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल ने IPL 2021 के दूसरे चरण को बीच में ही अलविदा कह दिया है. जिसका कारण उन्होंने लगातार बायो बबल का हिस्सा होना ठहराया है. उन्होंने कहा है कि वो सीपीएल के बाद आईपीएल के बायो बबल में रह रहें हैं वहीं उनको इसके बाद विश्व टी-20 के लिए विंडीज टीम के बायो बबल में रहना है. इसके लिए वो आईपीएल के बबल से बाहर जा रहे हैं जिससे वो विंडीज टीम के लिए विश्व कप में जीतने में मदद कर सकें और उसके लिए तरोताजा रह सकें.
पंजाब किग्स आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में आंठ अंकों के साथ छठें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. ऐसे में गेल का यूं साथ छोड़कर जाना उनके लिए बड़ा झटका है.