चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 29वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला हैदराबाद सनराइजर्स के साथ चेन्नई में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के कोशिश होगी कि वह अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और बेहतर करें. इस मैच में जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरह 8 अंक अर्जित करने की कोशिश करेगी. वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतेगी को वह 6 अंकों के साथ पहली 5 टीमों में शामिल हो सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने दो मैच गुजरात टाइटंस व राजस्थान रॉयल्स के साथ हार गयी थी.