आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर पहले छक्का और फिर लास्ट बॉल पर चौका जड़कर 10 रन बनाकर चेन्नई को जिता दिया. जडेजा ने 250 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर 6 गेंद में 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस खिताब को जीतने के बाद एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन बन गई. चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंद में 47 रन, शिवम दुबे ने नाबाद 32 रन, अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंद में 27 रन, अंबाती रायडु ने 8 गेंद में 19 रन, रुतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंद में 26 रन बनाए. DLS नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का संसोधित टारगेट मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की. गुजरात के लिए नूर अहमद ने 2 और मोहित शर्मा ने तीन विकेट झटके.
CSK vs GT IPL 2023 Final : जडेजा ने आखिरी 2 गेंद पर छक्का-चौका जड़कर पलटा मैच, 5वीं बार चैंपियन बनी धोनी की CSK
01:35 May 30
CSK vs GT Final : गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर सीएसके 5वीं बार चैंपियन बनी
01:26 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 14वें ओवर चेन्नई का स्कोर 158/5
01:21 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 13वें ओवर में चेन्नई के लगे दो झटके, अंबाती रायडू और धोनी आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को 13वें ओवर में लगातार दो विकेट गिरे. मोहित शर्मा ने अंबाती रायडू को 19 रन और एमएस धोनी को जीरो पर आउट किया. इसके साथ ही चेन्नई का स्कोर 13 ओवर के बाद 5 विकेट पर 150 रन का है. अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे मौजूद हैं. सीएसके को जीत के लिए 12 गेंदों में 21 रन की जरूरत है.
01:15 May 30
CSK vs GT Final Live Update :12वें ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 133/3
01:05 May 30
CSK vs GT Final Live Update : चेन्नई को लगा तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे 27 रन पर आउट
11वें ओवर में सीएसके का तीसरा विकेट गिरा. मोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को विजय शंकर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए. अब शिवम दुबे और अंबाती रायुडू की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं. अब जीतने के लिए CSK को 24 गेंदों में 53 रन चाहिए.
00:59 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 10वें ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 112/2
अजिंक्य रहाणे 11 गेंद में 26 रन और शिवम दुबे 8 गेंद में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10वें ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 112 रनों का है. इस ओवर में राशिद खान ने गेंदबाजी की. अब चेन्नई को जीतने के लिए 26 गेंद में 54 रनों की जरूरत है.
00:43 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 7वें ओवर में चेन्नई को लगे दो झटके, रुतुराज-डेवोन आउट
7वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के दो विकेट गिरे. 6.3 ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ 162.5 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 16 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. ऋतुराज को नूर अहमद ने राशिद खान के हाथों कैच कराया. उसके बाद 6.6 ओवर में डेवोन कॉन्वे 188 के स्ट्राइक रेट खेलते हुए 25 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी नूर अहम ने आउट किया. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 78 रनों का है. अब शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं.
00:42 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 72/0
00:31 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 58/0
चेन्नई की शानदार बढ़त जारी 5 ओवर में स्कोर 58 रन का है. डेवोन कॉनवे 17 गेंद में 31 रन और रुतुराज गायकवाड़ 13 गेंद में 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर गुजरात के लिए नूर अहमद ने गेंदबाजी की.
00:28 May 30
CSK vs GT Final Live Update : 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 50 रन के पार
डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ ने 52 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. रुतुराज 12 गेंद में 23 रन और डेवोन 12 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना नुकसान के 52 रन का है.
00:17 May 30
CSK vs GT Final Live Update : दूसरे ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 24/0
डेवोन कॉनवे 5 गेंद में 12 रन और रुतुराज गायकवाड़ 7 गेंद में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात टाइटंस के लिए दूसरा ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने डाला. दूसरे ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 24 रन का है.
00:11 May 30
CSK vs GT Final Live Update : क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं. पहले ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना नुकसान के 10 रन का है. गुजरात के लिए पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की.
23:51 May 29
CSK vs GT Final Live Update : चेन्नई को मिला नया टारगेट, 12.10 पर शुरू होगा मैच
अब रात 12 बजकर 10 मिनट पर मैच की शुरुआत होगी. डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स की पारी अब 15 ओवर की होगी और चेन्नई को संसोधित 171 रन का लक्ष्य मिला है.
23:34 May 29
CSK vs GT Final Live Update : अंपायर्स निरीक्षण करने फिर से मैदान पर आए
रात 11.30 बजे अंपायर्स फिर से बाहर मैदान पर आकर निरीक्षण कर रहे हैं. उसी दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने अपनी एड़ी को टर्फ पर रगड़ दिया, जिससे उस जगह पर एक बड़ी काली लकीर बन गई. आशीष नेहरा अंपायरों को सुझाव दे रहे हैं कि यह मैदान अभी खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भारी रोलर अब इस पिच पर ऊपर और नीचे जाने लगा है. यह पट्टी मोटे तौर पर कवर/मिडविकेट होगी, इसलिए अभी यह मैदान खेल को शुरू करने के लिए ठीक नहीं है.
23:17 May 29
CSK vs GT Final Live Update : DLS नियम के तहत ऐसा रहेगा CSK के लिए लक्ष्य
5 ओवर के खेल पर- 66
6 ओवर के खेल पर- 78
7 ओवर के खेल पर- 90
8 ओवर के खेल पर- 101
9 ओवर के खेल पर- 112
10 ओवर के खेल पर- 123
11 ओवर के खेल पर- 133
12 ओवर के खेल पर- 143
13 ओवर के खेल पर- 153
14 ओवर के खेल पर- 162
15 ओवर के खेल पर- 171
16 ओवर के खेल पर- 181
17 ओवर के खेल पर- 190
18 ओवर के खेल पर- 198
22:59 May 29
CSK vs GT Final Live Update : मैदान अभी भी गीला, अंपायर्स अब 11:30 बजे करेंगे अगला निरीक्षण
बारिश के कारण कई जगह अभी भी मैदान गिला है इसलिए अंपायर्स ने रात 11:30 बजे दोबारा से मैदान का निरीक्षण करने का निर्णय लिया है. इसके बाद ही खेल कब शुरू होगा और कितने ओवर का खेल होगा को लेकर फैसला लिया जायेगा.
22:20 May 29
CSK vs GT Final Live Update : मैदान का प्रैक्टिस पिच पूरा तरह से हुआ गिला, 10:45 पर अंपायर्स करेंगे निरीक्षण
तेज बारिश के कारण मैदान का प्रैक्टिस पिच पूरी जरह से गिला हो गया है, मैदानकर्मी मैदान से पानी सूखाने और पानी निकालने में जुटे हुए हैं. जानकारी है कि अंपायर्स अब 10:45 बजे मैदान की स्थिति का निरीक्षण करेंगे और आगे के खेल को लेकर अपना फैसला लेंगे.
22:13 May 29
CSK vs GT Final Live Update : अहमदाबाद में बारिश रुकी, मैदान से हटाए गए कवर्स
अबमदाबाद में चेन्नई की पारी की 3 गेंद फेंकी जाने के बाद से ही शुरू हुई बारिश अब रुक गई है. मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं और मैदानकर्मी पानी को मैदान से निकालने और मैदान को सूखाने में जुट गए हैं.
22:10 May 29
CSK vs GT Final Live Update : मैच को लेकर आया ऑफिशियल अपडेट
आईपीएल के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से बारिश को लेकर ट्वीट किया गया है, जिसमें बारिश से खेल रुकने की जानकारी दी गई है. मैच दोबारा कब से शुरू होगा, ओवर काटे जाएंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
22:03 May 29
CSK vs GT Final Live Update : बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू ना होने पर गुजरात बनेगा चैंपियन
बता दें कि अगर बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाता है तो गुजरात टाइटन्स को लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल टॉपर्स होने के आधार पर चैंपियन घोषित किया जाएगा.
21:51 May 29
CSK vs GT Final Live Update : अहमदाबाद में तेज बारिश हुई शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की 3 गेंद ही फेंकी गई थी तभी बारिश शुरू हो गई. मैदान को अब कवर्स से ढका जा रहा है.
21:49 May 29
CSK vs GT Final Live Update : चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे मैदान पर उतरे. तीन गेंद के बाद ही बारिश शुरू हो गई.
21:47 May 29
CSK vs GT Final Live Update : नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर दर्शकों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शक बैरिकेड तोड़कर स्टेडियम में घुस गए. स्टेडियम के गेट को खोलकर दर्शक अंदर आने लगे. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और गेट बंद कर दिया. स्टेडियम के बाहर अभी भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
21:12 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 20 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (214/4)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर बनाया है. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा फाइनल में बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है. गुजरात टाइटन्स की ओर से दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन में 47 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की तूफानी पारी खेली. ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 54 और शुभमन गिल ने भी 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने 2, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने 1-1 हासिल किया.
21:09 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 20वें ओवर में साई सुदर्शन हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन को 96 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. साई सुदर्शन मात्र 4 रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 47 गेंद में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
20:47 May 29
CSK vs GT Final Live Update : साई सुदर्शन ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
गुजरात टाइटन्स के युवा स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 33 गेंद में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से आईपीएल के 16वें सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक किया पूरा.
20:43 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 15 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (143/2)
गुजरात टाइटन्स की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर की समाप्ति पर साई सुदर्शन (48) और हार्दिक पांड्या (0) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:37 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 14वें ओवर में गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिरा
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिफ्टी बनाकर बल्लेबाजी कर रहे रिद्धिमान साहा को 54 रन के निजी स्कोर पर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (131/2)
20:30 May 29
CSK vs GT Final Live Update : रिद्धिमान साहा ने जड़ा शानदार अर्धशतक
गुजरात टाइटन्स के दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 36 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक किया पूरा. आईपीएल 2023 में साहा का यह दूसरा अर्धशतक है.
20:17 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (86/1)
शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद गुजरात टाइटन्स की रन गति पर अंकुश लगा है. 10 ओवर की समाप्ति पर रिद्धिमान साहा (41) और साईं सुदर्शन (6) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:04 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 7वें ओवर में गुजरात टाइटन्स को लगा पहला झटका
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल को 39 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया. 7 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (67/1)
19:57 May 29
CSK vs GT Final Live Update : गिल-साहा के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के बीच 32 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी. दोनों बल्लेबाज धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (62/0)
19:52 May 29
CSK vs GT Final Live Update : 5 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (49/0)
गुजरात टाइटन्स को एक बार फिर सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति पर रिद्धिमान साहा (25) और शुभमन गिल (24) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
19:31 May 29
CSK vs GT Final Live Update : गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
गुजरात टाइटन्स की शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका. 1 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (4/0)
19:07 May 29
CSK vs GT Final Live Update : दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं
आज के इस महामुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही टीम फाइनल मैच में अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान पर उतरी हैं.
19:01 May 29
CSK vs GT Final Live Update : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
18:56 May 29
CSK vs GT Final Live Update : एमएस धोनी आज खेल रहे अपना 250वां आईपीएल मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आज अपने 250वां आईपीएल मैच में खेलने मैदान पर उतरे हैं. धोनी आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
18:44 May 29
CSK vs GT IPL 2023 Final
अहमदाबाद :आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर पहले छक्का और फिर लास्ट बॉल पर चौका जड़कर 10 रन बनाकर चेन्नई को जिता दिया. जडेजा ने 250 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाकर 6 गेंद में 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस खिताब को जीतने के बाद एमएस धोनी की सीएसके 5वीं बार चैंपियन बन गई. चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंद में 47 रन, शिवम दुबे ने नाबाद 32 रन, अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंद में 27 रन, अंबाती रायडु ने 8 गेंद में 19 रन, रुतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंद में 26 रन बनाए. DLS नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का संसोधित टारगेट मिला था. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की. गुजरात के लिए नूर अहमद ने 2 और मोहित शर्मा ने तीन विकेट झटके.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
सब्स्टिट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स :जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, आर साई किशोर
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
सब्स्टिट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स :शिवम दूबे, मिच सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह