दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CSK vs GT IPL 2023 Final : बारिश के कारण मैच धुला, अब सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा मैच - एमएस धोनी

CSK vs GT IPL 2023 Final live score
CSK vs GT IPL 2023 Final live score

By

Published : May 28, 2023, 6:00 PM IST

Updated : May 28, 2023, 11:03 PM IST

22:56 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : बारिश के कारण आज का मैच धुला

अहमदाबाद में शाम 6 बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश से धुल गया है. अंपायरों ने बारिश और मैदान की स्थिति को देखते हुए इसकी घोषणा कर दी है. आईपीएल 2023 फाइनल अब सोमवार को शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा.

22:48 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : मैच को लेकर आया ऑफिशियल अपडेट

आईपीएल फाइनल को लेकर ऑफिशियल अपडेट आया है. 11 बजे तक बारिश नहीं रुकने की स्थिति में सोमवार को रिजर्व डे पर मैच खेला जायेगा.

22:34 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : मैदान पर लगातार हो रही भारी बारिश

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में अभी भी भारी बारिश पड़ रही है. रात 11:00 बजे से मैच शुरू हो पाता है तो 12-12 ओवर का मैच होगा, वहीं अगर 11:30 बजे से मैच शुरू होता है तो 9-9 ओवर का मैच खेला जायेगा.

22:06 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : रात 12:06 बजे मैच शुरू होने पर 5-5 ओवर का होगा मैच

बारिश के रुकने के बाद अगर रात को 12:06 बजे से मैच शुरू हो पाता है तो 5-5 ओवर का मैच खेला जायेगा. यह संभव नहीं होने की स्थिति में सोमवार को रिजर्व डे पर मैच खेला जायेगा.

21:46 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : मैच को लेकर आया ऑफिशियल अपडेट

आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाली है. इस बीच आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल ने ट्वीट करते हुए बताया है कि बारिश आने के बाद मैदान पर कवर्स दोबारा से डाल दिए गए हैं और मैच शुरू होने के लिए इंतजार जारी है.

21:34 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में बारिश हुई तेज

दूसरी बार रुकने के बाद अब एक बार फिर से अहमदाबाद में तेज बारिश शुरू हो गई है. मैदान को कवर्स से ढ़क दिया गया है. टॉस को लेकर और मैच शुरू होने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शक मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

21:20 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में दोबारा से बारिश हुई शुरू

अहमदाबाद में अभी 15 मिनट पहले ही बारिश रुक गई थी. मैदान से कवर्स हटा लिए गए थे और मैदानकर्मी मैदान से पानी निकालने और मैदान को सुखाने में जुट गए थे लेकिन अब दोबारा से अहमदाबाद में बारिश शुरू हो चुकी और दोबारा से मैदान पर कवर्स ढके जा रहे हैं.

21:13 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास करने मैदान पर उतरे

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी बारिश रुकने पर इस महामुकाबले से पहले अभ्यास करने मैदान पर उतरे हैं. खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है.

21:02 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में बारिश रुकी, मैदान से हटाए जा रहे हैं कवर्स

अहमदाबाद में अब बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं. मैदानकर्मी अब मैदान से पानी निकालने और मैदान को सुखाने में जुट गए हैं.

20:53 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : मैच को लेकर आया ऑफिशियल अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल मैच को लेकर अब ऑफिशियल अपडेट आया है. बारिश के बीच रात 9:35 बजे के बाद से मैच के ओवर कम होने लगेंगे. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट द्वारा यह जानकारी दी गई है.

20:39 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में दोबारा से बारिश हुई शुरू

अभी 10 मिनट पहले ही अहमदाबाद में बारिश रुक गई थी, लेकिन अब दोबारा से बारिश शुरू हो गई है. स्टेडियम में अभी भी हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद हैं जो बारिश के रुकने और मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

20:34 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : 12 बजकर 6 मिनट पर मैच शुरु होने पर 5-5 ओवर का होगा मैच

बता दें कि अगर मैच 9:35 बजे तक शुरू हो जाता है तो फिर 20-20 ओवर का मैच ही खेला जायेगा. जिसके बाद समय के अनुसार ओवर कट किए जायेंगे. रात 12:06 मिनट पर मैच शुरू होने की स्थिति में 5-5 ओवर का मैच खेला जायेगा.

20:30 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में रुकी बारिश

अहमदाबाद में शाम 6 बजे से लगातार हो रही बारिश अब रुक गई है. हालांकि टॉस के समय और मैच शुरू होने के लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

20:11 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : बारिश के कारण आज मैच नहीं होने पर कल खेला जाएगा मैच

बता दें कि अगर आज फाइनल मैच नहीं खेला जाता है तो कल सोमवार को रिजर्व डे पर दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

19:57 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : बारिश होने के कारण अभी तक टॉस का समय तय नहीं

अहमदाबाद में हो रही तेज बारिश के कारण टॉस के समय को लेकर अभी तक कुछ ऑफिसियल अपडेट नहीं आया है. बारिश के कारण टॉस होने में देरी हो रही है

19:17 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : रात 9:56 बजे तक मैच शुरू होने पर भी नहीं कटेंगे ओवर

आपको बता दें कि अगर रात 9:56 बजे से भी मैच शुरू होता है तो ओवर नहीं काटे जाएंगे. इस स्थिति में हमें 20-20 ओवरों का मैच ही देखने को मिलेगा. रात को 1:20 बजे भी अगर मैच शुरू होता है तो मैच का फैसला निकालने के लिए सुपर ओवर कराया जाएगा.

19:04 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में हो रही भारी बारिश से टॉस में हो रही देरी

अहमदाबाद में तेज बारिश हो रही है जिसके कारण आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए टॉस होने में देरी हो रही है.

18:51 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अंबाती रायडू ने की आईपीएल से सन्यास की घोषणा

चेन्नई सुपर किंग्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने आईपीएल फाइनल से ठीक पहले एक ट्वीट के जरिए आईपीएल से सन्यास लेने की घोषणा की है. गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मैच उनका आखिरी आईपीएल मैच होगा. रायडू ने 203 आईपीएल मैचों में खेलते हुए 28.29 के औसत और 132.38 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4329 रन बनाए हैं. रायडू को आईपीएल 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट रायडर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छ्क्का मारकर मैच जीताने के लिए भी जाना जाता है.

18:34 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final Live : अहमदाबाद में बारिश शुरू होने से लगाए गए कवर्स

अनुमान के अनुसार अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई है, जिसके कारण क्लोजिंग सेरेमनी शुरू होने में देरी हो रही है और मैदान पर कवर्स डाल दिए गए हैं.

17:36 May 28

CSK vs GT IPL 2023 Final

अहमदाबाद : अहमदाबाद में शाम 6 बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश से धुल गया है. अंपायरों ने बारिश और मैदान की स्थिति को देखते हुए इसकी घोषणा कर दी है. आईपीएल 2023 फाइनल अब सोमवार को शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच कल खेले जाने वाले मैच के लाइव स्कोर और लाइव अपडेट जानने के लिए सोमवार शाम 7:30 बजे से हमसे जरूर जुड़िएगा.

Last Updated : May 28, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details