अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन जहां से शुरू हुआ था घुम-फिरकर दोबारा से वहीं आ पहुंचा है. जी हां, 31 मार्च 2023 को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला गया था, अब 28 मई 2023 को सीएसके और जीटी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच में ट्रॉफी का बचाव कर पाती है या नहीं.
CSK vs GT : हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं जिनमें से 3 मैचों में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली, वहीं 1 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत हासिल हुई. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. गुजरात टाइटन्स को इस हार को ध्यान में रखते हुए ही सीएसके के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा.
गुजरात टाइटन्स का मजबूत और कमजोर पक्ष
गुजरात टाइटन्स की मजबूती उसके ऑलराउंडर प्लेयर्स हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, अगर इस मैच में भी गिल का बल्ला चल गया तो समझो चेन्नई की हार निश्चित है. जीटी का गेंदबाजी आक्रमण भी टॉप क्लास है. मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप-3 में हैं. गुजरात की कमजोरी उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद जीटी की टीम बिखर जाती है.
चेन्नई सुपर किंग्स का मजबूत और कमजोर पक्ष
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे मजबूत पक्ष उसके कप्तान एमएस धोनी ही हैं, जो मैदान पर अपने माइंड गेम के लिए जाने जाते हैं. क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स के हौसले बुलंद हैं. सीएसके की मजबूती भी उसकी बल्लेबाजी है. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे के ऊपर एक बार फिर से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की है. चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी जाहिर तौर पर उसकी गेंदबाजी ही है. सीएसके के गेंदबाज दबाव वाले मैचों में खूब रन लुटा देते हैं.
गुजरात टाइटन्स के लिए इस मैच में एक प्लस प्वॉइंट यह होगा कि वह अपने होम ग्राउंड पर खेल रही होगी और इस मैदान पर शुभमन गिल का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. बेशक चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को क्वालिफायर-1 में हराया था लेकिन तब भी इस मैच के लिए गुजरात टाइटन्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी नजर आ रही है. इस महामुकाबले में दोनों टीमों में से जीत उसी की होगी को दबाव को सही से झेल पायेगी.