चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के 55 में मैच में आज चेन्नई के घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. आज यह मैच 7:30 बजे से रात से खेला जाएगा. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स पर भारी दिख रहा है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा पिछले दो मैचों में किए गए उलटफेर से चेन्नई सुपर किंग्स को सावधान रहना होगा.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से छह मैच में जीत हासिल की है जबकि उसका एक मैच रद्द हो जाने से लखनऊ के साथ एक अंक साझा करना पड़ा था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुल 10 मैच खेले हैं और उसे केवल 4 मैचों में जीत हासिल की है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद है.
चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स को अंडर इस्टीमेट नहीं करना होगा, क्योंकि दिल्ली ने पिछले दो मैचों से जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे किसी बड़े उलटफेर की संभावना हमेशा बनी हुई है. पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया था. वहीं उसकी पहले खेले गए मैच में अंक तालिका में सबसे ऊपर मौजूद गुजरात टाइटंस की टीम को 5 रनों से मात दी थी. आज का मैच अगर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स जीत हासिल करती है तो अंक तालिका में उसकी स्थिति सुधर जाएगी और दिल्ली 10 अंक हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के ग्रुप में शामिल हो सकती है. वहीं इस मैच में जीत के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर कायम रहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
इसे भी देखें..MI vs RCB IPL 2023 : मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से दी मात, सूर्या ने खेली 83 रन की तूफानी पारी तो नेहल वधेरा ने जड़ी फिफ्टी