नई दिल्लीःआईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा. लेकिन मैच से पहले ही सीएसके को बड़ा झटका लगा है. टीम का तेज गेंदबाद मुकेश चौधरी चोट के कारण इस सीजन से बाहर हो गया है. मुकेश के बाहर होने से चेन्नई को बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि मुकेश चेन्नई के मुख्य गेंदबाजों में से एक थे. हालांकि टीम प्रबंधन ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए मुकेश के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. चेन्नई ने मुकेश की जगह पर तेज गेंदबाज आकाश सिंह को टीम में शामिल कर लिया है.
मुकेश चौधरी ने पिछले ही सीजन में आईपीएल में डेब्यू किया. उन्होंने सीएसके से खेलते हुए अपने पहले ही सीजन के 13 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका सर्वाधिक 46 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा. लेकिन इन दिनों मुकेश स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि वह आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीं, चेन्नई टीम में जगह बनाने वाले आकाश सिंह 2020 में भारत की अंडर -19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 22 की औसत से 7 विकेट हासिल किए थे. वहीं, इससे पहले आकाश राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन अब वह धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके की टीम से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों पर कहर भरपाते नजर आएंगे.