शारजाह:इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 44वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से जारी है. महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके टीम आईपीएल 2021 में प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी है. जबकि हैदराबाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब उसकी नजर दूसरी टीमों के समीकरण बिगाड़ने पर लगी हुई हैं. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर इस बात की झलक हैदराबाद की टीम दिखा चुकी है. ऐसे में उसे कमतर आकने की भूल एमएस धोनी की सीएसके कतई नहीं करेगी.
अगर चेन्नई सुपर किंग्स आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल होती है तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. आईपीएल 2020 में यूएई में ही धोनी के धुरंधरों को शर्मसार होना पड़ा था और टीम पहली बार आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.
यह भी पढ़ें:Team India के Karan-Arjun बनेंगे ये क्रिकेटर!