नई दिल्ली :IPL 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. धोनी की टीम ने दिल्ली को घरेलू मैदान में 27 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की सीएसके ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने ओपनिंग की थी. ये दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए.
CSK के चौथे नंबर के बल्लेबाज शिवम दुबे ने इस मैच में 92 मीटर की ऊंचाई का छक्का जड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस मैच में शिवम दुबे ने अपने आईपीएल करियर के 1000 रन पूरे कर लिए हैं. सीएसके की पारी के दौरान शिवम ने 10वें ओवर की फर्स्ट बॉल पर जबरदस्त हिट किया. शिवम ने 208.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 12 गेंद में 3 छक्के जड़कर 25 रन बनाए. उन्हें मिचेल मार्श ने आउट किया.
IPL में शिवम दुबे के 1000 रन
आईपीएल के इस सीजन में शिवम अच्छी लय में हैं. आईपीएल के इस सीजन में शिवम दुबे ने 12 मैचों की 10 पारियों में 315 रन बनाए. IPL में उनका अबतक का सर्वाधिक स्कोर 52 रन का है. इस लीग में उन्होंने 11 चौके और 27 छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही 3 फिफ्टी लगाई हैं. आईपीएल 2022 ऑक्शन में सीएसके फ्रैंचाइजी ने शिवम को 4 करोड़ रुपयों में साइन किया था. इससे पहले शिवम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.
अंबाती रायडु 200वां आईपीएल मैच
आईपीएल करियर में अंबाती रायडु ने अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं. रायडु ने चेपॉक मैदान में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 17 गेंद में 23 रन बनाए. इस मुकाबले में उन्होंने 135.29 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1 चौका और 1 छक्का जड़ा. अंबाती रायडु ने आईपीएल में अबतक 187 मैच खेले हैं. इन मैचों की पारियों में उन्होंने 4187 रन बनाए हैं. इन पारियों में उन्होंने 22 फिफ्टी और एक सेंचुरी लगाई हैं.
पढ़ें-CSK Vs DC LIVE : दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा, मनीष पांडे 27 रन बनाकर आउट, 13 ओवर के बाद स्कोर 84/4