मोहालीःइंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को एक साल के अंतराल के बाद आगामी सत्र के लिए फिर से बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. जाफर 2019 से 2021 तक पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच थे लेकिन उन्होंने 2022 की नीलामी से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पंजाब किंग्स ने पिछले साल पावर हिटिंग कोच मार्क वुड की सेवाएं ली थी.
जाफर की फिर से पंजाब की टीम में वापसी हुई है. पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाफर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'जिसका था बेसब्री से इंतजार. हमारे बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर.' जाफर के अलावा चार्ल्स लैंगवेल्ट (Charl Langeveldt ) को पंजाब किंग्स ने फिर से अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. वहीं ब्रैड हैडिन (BRAD HADDIN) को सहायक कोच लगाया है. पंजाब किंग्स ने इस बार अपना कप्तान भी बदला है.