नई दिल्ली : 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहे आईपीएल के नए सीजन में एक ओर जहां 5 कप्तानों की उम्र काफी अधिक है और उनका खेल अनुभव भी अधिक है, तो वहीं पांच नए उम्र के कप्तानों को भी टीमों की कमान सौंपी गयी है. जो पुराने दिग्गजों को जोरदार टक्कर देते नजर आएंगे.
आईपीएल खेलने वाली 10 टीमों के कप्तानों और उनकी उम्र के आंकड़े का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि 10 टीमों में से 5 टीमों के कप्तान की उम्र 30 साल से अधिक है और इसमें सर्वाधिक उम्र दराज कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 41 साल बताई जा रही है. वहीं सबसे युवा कप्तान के रूप में टीम में श्रेयस अय्यर का नाम है. हालांकि इनके आईपीएल खेलने पर अभी संशय बना हुआ है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है और इनकी उम्र मात्र 28 साल है. इसके पहले वह 3 आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं.
आईपीएल 2023 के युवा व अनुभवी कप्तान आपको बता दें कि 28 साल की उम्र वाले तीन कप्तान हैं, जो अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 28 साल की उम्र में संजू सैमसन जहां राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी एडेन मार्कराम को अपना कप्तान बनाया है, जिनकी उम्र 28 साल है. हालांकि वह उम्र में संजू सैमसन से 1 माह बड़े हैं. अगर चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल खेलने से वंचित रहते हैं, तो सबसे युवा कप्तान के रूप में अबकी बार संजू सैमसन होंगे, जो राजस्थान रॉयल्स को विजेता बनाने के लिए जोर लगाएंगे.
इसके अलावा अगर अन्य कप्तानों की उम्र देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फॉफ डुप्लेसिस के पास है, जिनकी उम्र 38 साल है. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा 35 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स में भी ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान बनाया है. इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की उम्र 36 साल बताई जा रही है. वहीं पंजाब टीम ने 35 साल के शिखर धवन को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी है.
इस तरह से देखा जाए तो शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेन्द्र सिंह धोनी, डेविड वार्नर और फॉफ डुप्लेसिस 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 30 साल से अधिक है. तो वहीं 30 साल या उससे कम उम्र के खिलाड़ी कप्तानों की बात करें तो उनमें केएल राहुल की उम्र 30 साल है और वह लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करेंगे. वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या की उम्र 29 साल है. संजू सैमसन (11 November 1994), श्रेयस अय्यर (6 December 1994) व एडेन मार्कराम (4 October 1994) की उम्र 28 साल बताई जाती है और यह तीनों लगभग एक उम्र के खिलाड़ी हैं. उनकी जन्म तिथि में एक-एक महीने का अंतर है.
अगर श्रेयस अय्यर की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम किसी और को अपना कप्तान चुनती है तो यह देखने वाली बात होगी वह खिलाड़ी कौन है और उसकी उम्र कितनी है, लेकिन अभी तक की सूचना के मुताबिक पांच कम उम्र वाले खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर ही सबसे युवा कप्तान हैं, जो सबसे अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी व रोहित शर्मा जैसे कप्तानों को टक्कर देंगे.
इसे भी देखें...IPL 2023 : 7 भारतीय कप्तानों को टक्कर देंगे 3 विदेशी दिग्गज, जानिए KKR का क्यों फंसा पेंच..!