दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2023 : ...इसीलिए गेल व डिविलियर्स से आगे निकल गए डेविड वॉर्नर, आसान नहीं है इनको छूना - लखनऊ का इकाना स्टेडियम

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का भारतीय पिचों पर शानदार रिकॉर्ड है. वह आईपीएल में कम मैच खेल कर अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं. इसके साथ साथ उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, जिनको आईपीएल खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा....

Captain David Warner
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर

By

Published : Apr 1, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर अगर चले तो विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देते हैं. वह स्पिन व तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी के साथ साथ पॉवर-प्ले व डेथ ओवरों में भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में कम मैच खेलकर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उनका बैटिंग औसत भी अन्य की तुलना में काफी अच्छा रहा है. इसीलिए दिल्ली की टीम ने इन्हें कप्तान की जिम्मेदारी देते हुए आईपीएल में और बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी की है.

सर्वाधिक रन व सर्वाधिक औसत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल के सर्वाधिक सफल विदेशी बल्लेबाजों में शामिल हैं. डेविड वार्नर ने आईपीएल के दौरान कुल 155 मैचों की से 155 पारियों में 20 बार नॉटआउट रहते हुए 5668 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में खेले गए डेढ़ सौ से अधिक मैचों में 4 शतक भी बनाए हैं, जिसमें 2 शतक दिल्ली की टीम के लिए और 2 शतक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बनाए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के मैचों में 41.99 रन की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 5668 रन ठोके हैं. आईपीएल का अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो कई विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में डेविड वॉर्नर ने बहुत कम मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से रनों की बरसात जमकर हुई है. इसीलिए डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते हैं.

डेविड वॉर्नर मौके की नजाकत को भागते हुए सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वह टीम की जरूरत के हिसाब से तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं. साथ ही पॉवर प्ले व डेथ ओवरों में हवाई शॉट भी अच्छी तरह से खेलते हैं.

इनको छोड़ा है पीछे
आपको बता दें कि आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर मौजूद हैं, जबकि दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 184 मैचों की 170 पारियों में 5162 रन बनाए हैं. इसके अलावा तीसरे स्थान पर क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने केवल 142 मैच खेले हैं और 16 बार नाबाद रहते हुए 4965 रन बनाए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और आलराउंडर शेन वाटसन ने भी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है. आईपीएल में खेले गए 145 मैचों में उन्होंने 3874 रन बनाए हैं.

इसके साथ साथ पांचवें स्थान पर मुंबई के लिए अभी तक खेल रहे कीरॉन पोलार्ड ने 186 मैचों में 3383 रन बनाए हैं. फैफ डू प्लेसिस भी आईपीएल में 3 हजार से अधिक रन बनाने वाले और 100 से अधिक मैच खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं. फिलहाल फैफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी अगुवाई में आरसीबी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है डुप्लेसिस में 109 मैचों में 3213 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें...LSG VS DC : वार्नर और केएल राहुल पर शिकंजा कसने की ये हो सकती है रणनीति, इन स्पिनर्स पर है भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details