हैदराबाद:न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने टेस्ट टीम का नया कोच नियुक्त किया है. ईसीबी ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. मैकुलम ने ईसीबी के साथ चार साल का करार किया. मैकुलम फिलहाल आईपीएल 2022 में केकेआर की कोचिंग में व्यस्त हैं. सीजन के अंत तक वह केकेआर के साथ बने रहेंगे.
बता दें, हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक बने रॉब की ने संभावित कोचों की सूची में मैकुलम का नाम भी शामिल किया था. रॉब की टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग-अलग कोच बनाने के पक्षधर हैं. ऐसे में कुछ समय बाद ईसीबी नया वनडे कोच भी नियुक्त कर सकता है. इससे पहले क्रिस सिल्वरवुड तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के कोच थे. उन्होंने वर्कलोड की शिकायत की थी. बाद में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. मैकुलम की कोचिंग में पिछले सीजन में केकेआर की टीम फाइनल तक पहुंची थी. मैकुलम ने इससे पहले कभी रेड बॉल क्रिकेट में कोचिंग नहीं की है.
बताते चलें, मैकुलम ने साल 2004 और साल 2016 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट खेले. इसमें उन्होंने 38.64 की औसत से 6 हजार 453 रन बनाए. साल 2014 में भारत के खिलाफ 302 रन टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. यह किसी भी कीवी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में बनाया गया पहला और आखिरी तिहरा शतक है.
यह भी पढ़ें:नाइट राइडर्स ग्रुप ने अबू धाबी फ्रेंचाइजी खरीदी